नई दिल्ली, 23 मई : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर से अपना कड़ा रुख दिखाते हुए इस बार ‘एप्पल’ को धमका दिया है। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा है कि ‘एप्पल’ कंपनी को अमेरिका में बेचे जाने वाले आईफोनों का निर्माण भारत या किसी अन्य देश में करने के बजाय अमेरिका में ही करना होगा। यदि एप्पल इस निर्देश का पालन नहीं करता है, तो ट्रंप ने 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की चेतावनी दी है।
भारत पर क्या होगा असर
यदि एप्पल इस मामले में कोई ठोस कदम उठाता है तो इस स्थिति का भारत पर कई तरह से प्रभाव पड़ सकता है। ऐसे में भारतीय बाजार में आईफोन की उपलब्धता और कीमतों पर नकारात्मक असर देखने को मिल सकता है, जो उपभोक्ताओं और स्थानीय उद्योग के लिए चुनौतीपूर्ण हो सकता है।
ट्रम्प ने पोस्ट में क्या लिखा
ट्रंप ने ट्रूथ सोशल पर एक पोस्ट में लिखा, ‘मैंने बहुत पहले ही एप्पल के टिम कुक को बता दिया था कि मैं चाहता हूं कि उनके आईफोन जो अमेरिका में बेचे जाएंगे, वे भारत या किसी अन्य जगह पर नहीं, बल्कि अमेरिका में ही बनें। अगर ऐसा नहीं होता है तो ऐपल को अमेरिका को कम से कम 25 प्रतिशत का टैरिफ देना होगा।’
‘एप्पल’ की दिलचस्पी भारत में उत्पादन बढ़ाने में
ट्रंप ने ये बातें तब कहीं हैं जब खबरें आई हैं कि एप्पल भारत में अपना उत्पादन बढ़ा रही है। ट्रंप ने पहले कहा था कि वह चाहते हैं कि एप्पल अमेरिका में ही उत्पादन करे। हालांकि, ट्रंप की अनदेखी करते हुए एप्पल ने भारत में क्षमता बढ़ाने का फैसला किया।
चीन और वियतनाम जैसे अन्य प्रमुख मैन्युफैक्चरिंग हब के खिलाफ अमेरिका की ट्रेड वॉर के बाद से ऐपल भारत पर नजर रख रही है। फाइनेंशियल टाइम्स ने रिपोर्ट दी कि टेक दिग्गज अगले साल तक अमेरिका में बेचे जाने वाले सभी आईफोन की असेंबली को भारत में शिफ्ट करने पर विचार कर रही है।
यह भी देखें : https://bharatdes.com/chinas-byd-overtakes-tesla-in-electric-vehicle-sales/
More Stories
दिवाली पर मिलेगा सस्ते हवाई सफर का तोहफा, एयरलाइंस बढ़ाएंगी उड़ानें
माउंट एवरेस्ट पर भयंकर हिमस्खलन, 1,000 पर्वतारोही फंसे
बारिश से भारी तबाही, भूस्खलन और बाढ़ से अब तक 52 लोगों की मौत