नोएडा, 25 अक्तूबर : फेज वन थाना क्षेत्र के सेक्टर 6 में युवक-युवतियों के दो गुटों में मारपीट की सूचना मिली है। रात में कई युवक-युवतियां सड़क पर मारपीट करते नजर आ रहे हैं। इस घटना का एक वीडियो भी इंटरनेट पर वायरल हुआ है। 55 सेकेंड के वीडियो में कई युवक-युवतियां एकत्रित नजर आ रहे हैं। लाल टी-शर्ट पहने एक युवती सड़क पर बेहोश पड़ी है।
एक अन्य युवक फटी हुई शर्ट पहने नजर आ रहा है। इसी बीच सफेद शर्ट पहने एक युवक लाल टी-शर्ट पहने एक अन्य युवती को धक्का देकर नीचे गिरा देता है। युवती उठकर दूसरी युवती से जूझती है, जमीन पर गिर जाती है। इसी बीच एक आदमी करीब आता है और पूछता है कि वीडियो क्यों बनाया जा रहा है। वह दीवानजी को आवाज लगाता है, “पकड़ो इन्हें! पकड़ो सबको!” भगदड़ मच जाती है।
दोनों पक्षों के दो लोग गिरफ्तार, पूछताछ जारी
थाना प्रभारी अमित कुमार मान ने बताया कि युवक-युवतियों के दो गुटों में झगड़ा हुआ था। दोनों पक्ष दिल्ली के अशोक नगर के रहने वाले हैं। वहीं काम करते हैं। शुक्रवार रात जब दोनों पक्ष नोएडा पहुँचे तो आपसी टिप्पणी को लेकर कहासुनी हो गई। बात बिगड़ने पर मारपीट हो गई। एक पक्ष से आकाश और खुश और दूसरे पक्ष से रौनक राजपूत और गौरव दत्त को हिरासत में ले लिया गया है। दोनों पक्षों को थाने लाकर पूछताछ की जा रही है।
यह भी देखें : 4 पेज के सुसाइड नोट में बलात्कार का दिल दहला देने वाला ब्यौरा

More Stories
जयपुर–बेंगलुरु उड़ान में बच्चे की सांस रुकी, इंदौर में इमरजेंसी लैंडिंग
चीन और रूस… व्हाइट हाउस ने बताया ग्रीनलैंड अमेरिका के लिए क्यों अहम
सुज़ुकी ने रचा इतिहास, 20 वर्षों में 10 मिलियन दोपहिया वाहनों का उत्पादन