October 6, 2025

8वें वेतन आयोग पर अपडेट, TOR को लेकर सरकार ने कही ये बात

8वें वेतन आयोग पर अपडेट...

नई दिल्ली, 19 जून: 8वें वेतन आयोग का सभी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को बेसब्री से इंतजार है। इसके तहत कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के वेतन और भत्तों को लेकर अहम फैसले लिए जा सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 8वां वेतन आयोग 2026 के अंत तक या 2027 में लागू हो सकता है। अब इसके TOR को लेकर बड़ा अपडेट आया है।

केंद्र सरकार और कर्मचारियों के बीच मध्यस्थता करने वाली संस्था राष्ट्रीय परिषद-संयुक्त परामर्शदात्री मशीनरी (एनसी-जेसीएम) के सचिव शिव गोपाल मिश्रा ने कहा है कि विभाग द्वारा जल्द ही टीओआर प्रस्तुत किया जा सकता है।

सचिव शिव गोपाल मिश्रा ने जागरण को बताया कि सरकार जल्द ही टीओआर सौंप सकती है। इससे पहले सर्कुलर के जरिए जानकारी दी गई थी कि 8वें वेतन आयोग के लिए 35 पदों का चयन किया गया है। इससे साफ है कि सरकार ने प्रक्रिया शुरू कर दी है।