October 6, 2025

गायिका दुआ लिपा को क्या कह दिया बादशाह ने, सोशल मीडिया पर मचा बवाल

गायिका दुआ लिपा को क्या कह दिया बादशाह ने...

मुंबई, 7 जून : मशहूर रैपर बादशाह एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। इस बार वजह है उनकी एक विवादास्पद टिप्पणी जो उन्होंने अल्बेनियन गायिका और गीतकार दुआ लीपा को लेकर की है। दरअसल, बादशाह ने अपने ट्विटर अकाउंट पर दुआ लीपा का नाम लिखकर एक दिल वाली इमोजी शेयर की थी।

इस पर एक फैन ने कमेंट करते हुए पूछा, ‘क्या आप उसके साथ कोई ट्रैक बना रहे हैं?’ इस पर बादशाह ने जवाब देते हुए लिखा ‘मैं उसके साथ बच्चे पैदा करना पसंद करूंगा।’

सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं तेज

बादशाह के इस कमेट के बाद सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं आनी तेज हो गई हैं। कई लोगों ने इसे हरकत को असभ्य और असंगत बताया। एक यूजर ने लिखा ‘वजन के साथ-साथ दिमाग भी कम हो गया है।’ दूसरे ने कहा ‘जाहिर है कि ओज़ेम्पिक दिमाग के लिए अच्छा नहीं है। यह उसकी पूरी मिसाल है।’ एक और भाइसाहब ने लिखा ‘भाई नशे में हो क्या?’

गौरतलब है कि बादशाह पिछले कुछ समय से काफी पतले हो गए हैं। लोगों का मानना है कि उन्होंने वजऩ घटाने के लिए ओजेम्पिक नाम की दवाई का इस्तेमाल किया है। जहां कुछ लोग उनकी फिटनेस और नए लुक की तारीफ कर रहे हैं, वहीं कई लोग उन्हें इस तरह के बयान देने पर ट्रोल कर रहे हैं।

यह भी देखें : बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने के बाद अब आपके घर पड़ेगी ‘रेड-2’