अलीगढ़, 7 अगस्त : गांव धनासरी निवासी यूसुफ हत्याकांड में पुलिस ने नामजद आरोपी दानिश को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर दिया है। पत्नी ने ही इसकी योजना बनाकर प्रेमी से युवक की हत्या कराई थी। पुलिस ने बुधवार शाम प्रेमी दानिश को जेल भेज दिया। इसमें मृतक के पिता ने पुत्रवधू के लापता होने के बाद गांव निवासी उसके प्रेमी दानिश के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची थी। पुलिस ने दो दिन पहले ही आरोपी पत्नी को जेल भेजा था।
गांव धनासरी निवासी भूरे खां का 26 वर्षीय बड़ा बेटा यूसुफ गल्ला मंडी में मजदूरी करता था। 29 जुलाई की सुबह वह घर से टिफिन लेकर बाजार के लिए निकला था। देर शाम तक घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी तलाश की। चार दिन तक युवक का पता न चलने पर शनिवार सुबह उसके पिता ने छर्रा थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। उसी शाम कासगंज के ढोलना थाने की विलराम चौकी अंतर्गत एक बंद पड़े भट्ठे के पास झाड़ियों में यूसुफ का क्षत-विक्षत शव मिला। उसका चेहरा जला हुआ था।
परिजनों ने चप्पल और कपड़ों के आधार पर उसकी पहचान की। रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। देर शाम पिता की तहरीर पर मृतक की पत्नी और उसी गांव के दानिश के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया। इसी आधार पर पुलिस ने पत्नी तबस्सुम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
More Stories
दिवाली पर मिलेगा सस्ते हवाई सफर का तोहफा, एयरलाइंस बढ़ाएंगी उड़ानें
पाकिस्तान से लेकर म्यांमार तक फिर कांपी धरती, भारत में भी भूकंप के झटके
सुरक्षा बलों की गोलीबारी में हुई मौतों की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए: वांगचुक