July 16, 2025

होली के त्यौहार के आगमन से बाजारों में रौनक, व्यापारी खुश

होली के त्यौहार के आगमन से...

चंडीगढ़, 12 मार्च : रंगों के त्योहार होली में अब सिर्फ दो दिन शेष रह गए हैं। होली के त्यौहार के आगमन से बाजारों में रौनक का माहौल है, जिससे चारों तरफ खुशगवांर माहौल देखने को मिल रहा है। शुक्रवार 14 मार्च को होली मनाई जाएगी और इसको लेकर रंग, गुलाब आदि का बाजार सजकर तैयार हो गया है। इस बार बाजारों से चीनी सामान लगभग गायब है।

बाजार से चीनी सामान गायब, मेड इन इंडिया छाया

भारत में निर्मित वस्तुओं की मांग में भारी वृद्धि हुई है। थोक दुकानों में ग्राहकों की भीड़ दिखने लगी है। इस संबंध में एक पिचकारी स्टोर चलाने वाले व्यापारी ने बताया कि चीन ने निर्मित सामान की डिमांड काफी कम होने के कारण मेड इन इंडिया सामान खूब बिक रहा है।

केवल भारत में बने हर्बल रंग व गुलाब, पिचकारी, गुब्बारे, चंदन, पूजा सामग्री आदि ही बिक रही है। बाजारों में मिठाइयां, सूखे मेवे, उपहार वस्तुएं, फल-फूल, कपड़े आदि की भी मांग है। होली खेलने के लिए लोग सफेद टी-शर्ट, कुत्ता पजामा और सलवार सूट की मांग कर रहे हैं, बाजारों में हैप्पी होली लिखी टी-शर्ट की मांग लगातार बढ़ रही है।

इस बार पिचकारी पर महंगाई की मार पड़ी है। छोटी पिचकारी 50 से 70 रुपये, बड़ी पिचकारी 150 से 200, गुलाल 40 से 60 रुपये, हर्बल गुलाल 60 से 80, पानी वाले गुब्बारे 10 से 20 रुपये हो गए हैं। इस बार दुकानदारों ने अपनी दुकानों को हर्बल फूलों व प्राकृतिक रंगों, पिचकारियों, मिठाइयों, ड्राई फ्रूट्स, त्योहारी कपड़ों, होली थीम वाली टी-शर्ट, पानी के गुब्बारे, फैंसी पाइप वाटर गन आदि से सजाया हुआ है।