गुरुग्राम, 14 अगस्त : भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने 15 अगस्त से निजी वाहनों के लिए एक नई सुविधा शुरू करने की घोषणा की है। इसके तहत, वाहन चालक 3,000 रुपये का फास्टैग लेकर 200 टोल प्लाजा पार कर सकेंगे। इस पहल का उद्देश्य न केवल लोगों का खर्च कम करना है, बल्कि टोल प्लाजा पर यातायात का दबाव भी कम करना है। केंद्र सरकार ने इस संबंध में एक अधिसूचना जारी कर दी है।
देश भर के टोल प्लाजा पर यातायात का दबाव लगातार बढ़ रहा है। इस समस्या के समाधान के लिए फास्टैग व्यवस्था लागू की गई थी, लेकिन कई वाहन चालक समय पर रिचार्ज नहीं कराते, जिससे टोल प्लाजा पर वाहनों की लंबी कतारें लग जाती हैं। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए वार्षिक पास की सुविधा की घोषणा की थी।
स्वतंत्रता दिवस से लागू हो रही इस नई सुविधा के तहत, एक टोल प्लाजा पार करने पर केवल 15 रुपये का शुल्क लगेगा, जबकि वर्तमान में औसतन 100 रुपये टोल लगता है। इसी तरह, लोग 20,000 रुपये की बजाय केवल 3,000 रुपये में 200 टोल प्लाजा पार कर सकेंगे। यह पास एक साल या 200 ट्रिप (जो भी पहले हो) के लिए वैध होगा। अगर कोई व्यक्ति 10 दिनों में 200 टोल प्लाजा पार कर लेता है, तो उसे पास का नवीनीकरण करवाना होगा।
केवल पुराने फास्टैग को ही रिचार्ज करना होगा
वार्षिक पास बनवाने के लिए नए फास्टैग की जरूरत नहीं होगी। जो फास्टैग पहले से लगे हैं, उन्हें रिचार्ज कराना होगा। रिचार्ज के लिए हाईवे ऐप, एनएचएआई और सड़क परिवहन मंत्रालय की वेबसाइट पर जाकर प्रक्रिया पूरी की जा सकेगी। इसके लिए अलग से लिंक उपलब्ध कराने की योजना है। यह पास केवल कार, जीप और वैन जैसे निजी वाहनों के लिए ही मान्य होगा। खेड़कीधौला टोल प्लाजा के मैनेजर कृपाल सिंह ने बताया कि वार्षिक पास की सुविधा केवल उन्हीं फास्टैग पर उपलब्ध होगी, जो ब्लैक लिस्टेड नहीं हैं। पास को ट्रांसफर नहीं किया जा सकेगा और अगर किसी अन्य वाहन पर इस्तेमाल करने की कोशिश की गई तो उसे निष्क्रिय कर दिया जाएगा।
यह भी देखें : कौन बनेगा करोड़पति में 3 महिला कमांडर खोलेंगी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का द्वार

More Stories
बर्मिंघम नहीं उतर सका विमान, फ्यूल इमरजेंसी में एयर इंडिया फ्लाइट लंदन डायवर्ट
ईडी की रेड पर दिल्ली से बंगाल तक हंगामा, कोलकाता हाईकोर्ट में सुनवाई टली
रशियन तेल की आढ़ में भारत पर 500 फीसदी टैरिफ लगा सकता है ट्रंप