नई दिल्ली । झूठी और फर्जी खबरों के दम पर फलने-फूलने वाली पाकिस्तानी सरकार का चेहरा एक बार फिर उजागर हुआ है। दरअसल, पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार ने अपनी नेशनल असेंबली में दावा किया कि ब्रिटिश अखबार डेली टेलीग्राफ ने पाकिस्तान वायुसेना को आसमान का राजा बताया है।
इशाक डार के इस दावे को उनके ही देश के अखबार डॉन ने उजागर किया। डॉन ने इस दावे की जांच की और इसे झूठा घोषित किया। भारत सरकार की एजेंसी पीआईबी ने भी अपनी तथ्य-जांच में इस दावे को झूठा पाया। इसके बाद भाजपा ने पाकिस्तान पर जमकर निशाना साधा है।
फर्जी पोस्ट में कई गलतियां
पीआईबी ने इस तस्वीर को एआई द्वारा निर्मित बताया और कहा कि ब्रिटिश अखबार द्वारा ऐसी कोई खबर कभी प्रकाशित नहीं की गई। इसके बाद भाजपा नेता राजीव चंद्रशेखर ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए लिखा कि पाकिस्तानी सेना के अलावा सिर्फ राहुल गांधी की कांग्रेस ही लोगों को मूर्ख समझकर उनसे झूठ बोलती है।
पाकिस्तानी अखबार डॉन ने पाया कि यह फर्जी तस्वीर 10 मई को कई सोशल मीडिया यूजर्स ने शेयर की थी। इस फर्जी पोस्ट में अंग्रेजी की कई गलतियां थीं। इस फर्जी फोटो के आधार पर इशाक डार ने नेशनल असेंबली में बयान दिया।
More Stories
जलेबी, समोसे जैसे स्नैक्स बेचने के लिए अब चेतावनी लेबल होगा अनिवार्य
ईरान तभी जाएं जब बहुत ज़रूरी हो… भारत ने नागरिकों के लिए जारी की एडवाइजरी
चार मंजिला इमारत में भीषण आग: 2 लोगों की मौत, 6 को सुरक्षित निकाला