नई दिल्ली, 5 दिसम्बर : सर्दियों का मौसम आ गया है और अब घरों में गीजर का इस्तेमाल फिर से बढ़ गया है, लेकिन आज भी गीजर का इस्तेमाल करते समय हमारे मन में ये सवाल आता है कि कहीं गीजर से हमें बिजली का झटका न लग जाए। समय-समय पर ऐसी घटनाएं देखने को मिली हैं जहां लोगों को गीजर से बिजली का झटका लगा है। विशेषज्ञों का भी कहना है कि ज्यादातर मामले गीजर की तकनीकी खराबी के कारण नहीं, बल्कि इसके इस्तेमाल के दौरान की गई छोटी-छोटी गलतियों के कारण होते हैं।
गीले हाथों से स्विच को छूना
आज भी कई लोग नहाने से पहले या बाद में हाथ सुखाए बिना ही गीज़र चालू और बंद कर देते हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि इससे बिजली का झटका लगने का खतरा कई गुना बढ़ जाता है। बाथरूम में नमी के बीच ऐसी लापरवाही आपको किसी दिन बड़ी मुसीबत में डाल सकती है।
पुराने या क्षतिग्रस्त गीजर का लगातार उपयोग
आज भी कुछ घरों में 5 से 10 साल पुराने और बिना सर्विस वाले गीज़र इस्तेमाल किए जा रहे हैं। ऐसे गीज़रों में थर्मोस्टेट, हीटिंग कॉइल और सेफ्टी कट-ऑफ सिस्टम अक्सर समय के साथ खराब हो जाते हैं, जिससे गीज़र ज़रूरत से ज़्यादा गर्म हो जाता है, जिससे शॉर्ट सर्किट या करंट लीकेज की समस्या हो जाती है। विशेषज्ञ भी सलाह देते हैं कि पुराने गीज़रों की समय-समय पर जाँच करवाना बेहद ज़रूरी है।
खराब अर्थिंग और सस्ते स्विचबोर्ड
विशेषज्ञों का कहना है कि आजकल कई पुराने घरों में अर्थिंग ठीक से काम नहीं करती। खराब अर्थिंग के कारण करंट ज़मीन तक नहीं पहुँच पाता और गीज़र के नल या शॉवर पाइप जैसे धातु के किसी हिस्से से हल्का झटका लगने लगता है। इसके अलावा, सस्ते स्विच बोर्ड भी कभी-कभी बिजली का झटका दे देते हैं।
सेवा न मिलना
गीजर की नियमित सर्विसिंग न करवाना भी दुर्घटनाओं का एक बड़ा कारण माना जाता है। लोग लंबे समय तक गीजर का इस्तेमाल करते रहते हैं, लेकिन उसकी सर्विसिंग नहीं करवाते। सर्विसिंग न करवाने पर टैंक में स्केलिंग जमा हो जाती है, वायरिंग ढीली हो जाती है और सेफ्टी फीचर्स कमज़ोर होने लगते हैं। ऐसे में बिजली के रिसाव का खतरा काफी बढ़ जाता है।
यह भी देखें : इन 8 वजहों से हो सकती है शरीर में विटिमन डी की कमी

More Stories
इन 8 वजहों से हो सकती है शरीर में विटिमन डी की कमी
चेहरे की झुर्रियां होंगी कम, इन 8 जादुई घरेलू नुस्खों से चमकेगी त्वचा
एम्स ने दुनिया की सबसे सुरक्षित मिर्गी सर्जरी ‘रोटेक’ विकसित की