नई दिल्ली : लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में दिल्ली कैपिटल्स के आशुतोष ने धुआंधार अंदाज में 31 गेंद पर नाबाद रन बनाकर टीम को जीत दिला दी। आशुतोष की इस पारी ने दिल्ली कैपिट्ल के फैन्स का दिल जीत लिया। आईपीएल के चौथे मैच में लखनऊ ने पहले खेलते हबुए रन का स्कोर बनाया था जिसके बाद दिल्ली ने आखिरी ओवर में एक विकेट से मैच जीत लिया।
दिल्ली की जीत में आशुतोष हीरो बने और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। आशुतोष ने अपनी इस सफलता का श्रेय शिखर धवन को भी दिया है। दिल्ली की जीत के बाद प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड आशुतोष शर्मा ने शिखर धवन को समर्पित किया।
कोच से मनमुटाव के बाद हुआ डिप्रेशन
साल साल 2020 में मध्यप्रदेश टीम में कोच के तौर पर चंद्रकांत पंडित का आगमन हुआ जिसके बाद उनकी स्थिति बदलते चली गई। युवा खिलाड़ी का मध्य प्रदेश के तत्कालीन मुख्य कोच चंद्रकांत पंडित के साथ कथित तौर पर मनमुटाव हो गया था। आशुतोष ने इस बारे में बताया और कहा कि उस दौरान मैं अवसाद में डूब रहा था।
मध्य प्रदेश में एक नया कोच शामिल हुआ था और एक ट्रायल मैच में 45 गेंदों में 90 रन बनाने के बावजूद मुझे टीम से बाहर कर दिया गया, यह मेरे लिए अबतक का सबसे बड़ा दुख थी।
More Stories
चौथे टेस्ट से पहले टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में चलाई गई हनुमान चालीसा !
लड़की के साथ बैठे थे शुभमन गिल, बार-बार देखती रहीं सारा तेंदुलकर
जसप्रीत बुमराह को लगी चोट, स्टोक्स और आर्चर का प्लान सामने आया