January 10, 2026

आपदा में भी नहीं टूटा हौसला…युवक ने पीठ पर बाइक लादकर पार किया रास्ता

आपदा में भी नहीं टूटा हौसला...युवक ने पीठ पर...

नाहन, 31 अगस्त : सिरमौर जिले के गिरिपार में पिछले 5 दिनों से सड़क बंद होने के बाद एक युवक ने अपनी बाइक पीठ पर लादकर सड़क पार की। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। यह मामला गिरिडीह के आंजभोज क्षेत्र के कुलथीना गाँव के एक निजी शिक्षक कंवर सिंह ठाकुर का है। वीडियो में दिख रहा है कि पहले तीन-चार युवक बाइक को कंधों पर उठाकर खाई के किनारे ले जाते हैं, उसके बाद खाई पार कर लेते हैं।

पिछले पांच दिनों से हो रही बारिश ने सिरमौर की ग्रामीण सड़कों को पूरी तरह से तबाह कर दिया है। सड़कें जगह-जगह गड्ढों, मलबे और कीचड़ से भर गई हैं। जिससे यातायात ठप हो गया है।

सड़क बंद होने से ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि यह सड़क सालों से खस्ताहाल है और बरसात के मौसम में हालात और भी बदतर हो जाते हैं। शिकायत के बावजूद विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है।