देहरादून, 15 अप्रैल : जरा ध्यान दें, अगर आपको भी रोड पर कोई असहायह स्थिती में सुंदर हसीना लिफ्ट मांगती दिखे तो उसे तुरन्त अपनी गाड़ी में लिफ्ट देने से पहले जरा सोंच लें। खबर मिली है कि यहां उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल पुलिस ने एक युवती और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है, जो ब्लैकमेलिंग के आरोप में शामिल थे। यह जोड़ा वाहन चालकों को लिफ्ट देने के बहाने अपने जाल में फंसाता था। युवती, चालकों को अपने प्रेम जाल में फंसाकर उन्हें होटल ले जाती और वहां आपत्तिजनक वीडियो रिकॉर्ड कर लेती। इसके बाद, दोनों मिलकर उन पीडि़तों को ब्लैकमेल करते थे। यह जोड़ी काफी समय से इस प्रकार के अपराधों में संलिप्त थी।
50 से अधिक लोागें को बनाया शिकार
पुलिस को इस मामले में शिकायत मिलने के बाद, उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के सूत्रों के अनुसार, इन आरोपियों ने अब तक 50 से अधिक लोगों को अपना शिकार बनाया है। यह आंकड़ा इस बात की पुष्टि करता है कि उनका यह अपराध काफी व्यापक था और उन्होंने कई लोगों को मानसिक और आर्थिक रूप से नुकसान पहुंचाया।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के नजीबाबाद थाना क्षेत्र के ताहरपुर निवासी नवजोत सिंह और उसकी प्रेमिका निधि शर्मा के रूप में हुई है, जो बिजनौर के मंडावली थाना क्षेत्र की निवासी हैं। इन दोनों के खिलाफ अब तक की गई धोखाधड़ी की घटनाओं की जांच जारी है, ताकि अन्य पीडि़तों की पहचान की जा सके और उन्हें न्याय दिलाया जा सके।
यह भी देखें :https://bharatdes.com/governments-action-in-the-case-of-rape-of-a-girl-12-people-were-sent-to-jail-dcp-was-removed/
More Stories
केंंद्रीय मंत्री किरन रिजिजू को भडक़े ओवैसी ने क्यों कहा ‘आप मंत्री हैं राजा नहीं…’
बोर्ड कमीशन से लेकर पंजाब के बंगलों तक में दिल्ली के नेताओं का कब्जा!
दलाई लामा को भारत रत्न देने की तैयारी, चीन की तीखी प्रतिक्रिया