देहरादून, 15 जून : उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग के गौरीकुंड इलाके में बड़ा हादसा हो गया। रविवार तडक़े केदारनाथ मार्ग पर एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। हेलीकॉप्टर में कुल सात लोग सवार थे। इस दर्दनाक हादसे में सभी सात लोगों की मौत होने की आशंका है। मृतकों में एक 23 महीने का बच्चा भी शामिल है। हेलीकॉप्टर क्रैश होने की सूचना मिलने के बाद एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर भेज दी गई हैं।
खराब मौसम बना हादसे का कारण
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक हादसा गौरीकुंड और त्रिजुगीनारायण के बीच हुआ है। हादसे का शिकार हुआ हेलीकॉप्टर आर्यन कंपनी का बताया जा रहा है। खराब मौसम को हादसे की मुख्य वजह माना जा रहा है। उत्तराखंड के एडीजी कानून व्यवस्था डॉ. वी. मुरुगेशन ने बताया कि यह हेलीकॉप्टर देहरादून से केदारनाथ जा रहा था, लेकिन गौरीकुंड के पास यह लापता हो गया। इसके बाद खबर आई कि हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है।
लगातार हो रहे हादसों को देखते हुए नागरिक विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने केदारनाथ रूट पर हेलीकॉप्टर सेवा के चक्करों की संख्या कम कर दी है। पहले जहां रोजाना 200 से 250 ट्रिप होती थीं, अब वे घटकर 60 रह गई हैं। अब गुप्तकाशी से हेलीकॉप्टर एक घंटे में सिर्फ दो बार उड़ान भर सकेगा। कुल मिलाकर 8 घंटे में सिर्फ 16 उड़ानें ही संचालित होंगी। डीजीसीए ने इस रूट पर सख्त नियम लागू किए हैं, ताकि और हादसे न हों।

More Stories
बजट 2026: 1 फरवरी को पेश होगा या बदलेगी तारीख?
भारत की GDP में 2026 में 7.4% की वृद्धि की उम्मीद
दिग्गज धावक जिनसन जॉनसन ने एथलेटिक्स से लिया संन्यास