October 17, 2025

अस्पतालों का समय बदला, कल से इस समय उपलब्ध होंगे डॉक्टर

अस्पतालों का समय बदला, कल से...

मोहाली, 15 अक्तूबर : जिले में सरकारी स्वास्थ्य संस्थाओं के खुलने और बंद होने का समय 16 अक्टूबर से बदल जाएगा। यह जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ. संगीता जैन ने बताया कि जिले में सरकारी स्वास्थ्य संस्थाएँ अब सुबह 9 बजे खुलेंगी और दोपहर 3 बजे बंद होंगी, जबकि आपातकालीन सेवाएँ पहले की तरह 24 घंटे लगातार उपलब्ध रहेंगी।

इन संस्थाओं में जिला अस्पताल मोहाली, सब-डिवीज़नल अस्पताल खरड़ और डेराबस्सी, जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, आम आदमी क्लीनिक, ईएसआई अस्पताल और डिस्पेंसरियाँ शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार के निर्देश पर अस्पतालों में रजिस्ट्रेशन काउंटर अस्पतालों के निर्धारित खुलने के समय से आधा घंटा पहले खुलेंगे ताकि पर्ची बनवाते समय मरीजों की कतारें न लगें और मरीज आराम से समय पर अपनी जांच व इलाज करवा सकें।डॉ. जैन ने स्पष्ट किया कि सिविल सर्जन कार्यालय मोहाली और जिले के संबंधित अस्पतालों में कार्यालयों का कार्य समय सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक ही रहेगा, जिसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है।

यह भी देखें : मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने श्री आनंदपुर साहिब की ओर जाने वाले सड़क नेटवर्क की समीक्षा की