July 19, 2025

नगापुर हिंसा : पुलिस ने फहीम खान को किया अरैस्ट

पुलिस ने फहीम खान को...

नई दिल्ली, 19 मार्च : नागपुर में हुई हिंसा के मामले में आरोपी फहीम खान को गणेश पेठ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. फहीम को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 21 मार्च तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, फहीम पर दंगे भडक़ाने और लोगों को उकसाने का आरोप है। इस घटना ने शहर में तनाव की स्थिति पैदा कर दी थी, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे हिरासत में लिया है. पुलिस ने दावा किया है कि इस घटना में शामिल 200 लोगों की पहचान कर ली गई है। अब तक इस मामले में 6 एफआईआर दर्ज किए गए हैं।

बजरंग दल के खिलाफ की थी शिकायत

जानकारी के मुताबिक, फहीम खान ने शुरुआत में पुलिस स्टेशन पहुंचकर बजरंग दल के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी। फहीम पर लोगों को भडक़ाने का भी आरोप है, जिसके परिणामस्वरूप हिंसा भडक़ उठी थी। पुलिस का दावा है कि फहीम ने भीड़ को उकसाने के लिए भडक़ाऊ बयान दिए थे, जिसके बाद स्थिति बेकाबू हो गई थी। इस घटना में कई लोग घायल हुए थे और सार्वजनिक संपत्ति को भी नुकसान पहुंचा था. फहीम खान माइनॉरिटी डेमोक्रेटिक पार्टी से जुड़ा हुआ है।

पांच नाबालिग भी हिरासत में

गिरफ्तार किए गए लोगों में पांच नाबालिग भी हैं। जानकारी के मुताबिक नागपुर हिंसा के लिए जिम्मेदार लोगों ने नाबालिगों का भी इस्तेमाल किया था। इस वजह से नागपुर पुलिस ने 5 नाबालिगों को हिरासत में लिया है और उनके खिलाफ जेजे एक्ट के तहत आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि नाबालिगों से हिंसा करवाने की प्लानिंग किसने की और किस तरह से नाबालिगों को हिसंक भीड़ का हिस्सा बनाया गया।