October 6, 2025

राशन कार्ड के लिए जारी हुुई नई नोटीफिकेशन, खपतकारों को मिलेगा लाभ

राशन कार्ड के लिए जारी हुुई ...

सीवान: सरकार ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत राशन प्राप्त करने वाले लाभार्थियों के लिए राशन कार्ड को आधार से जोडऩे की समय सीमा तीन महीने के लिए बढ़ा दी है। केंद्रीय खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि अब उपभोक्ता 30 जून तक अपने राशन कार्ड को आधार से लिंक करा सकेंगे।

आपको बता दें कि पहले आधार सीडिंग (राशन कार्ड ईकेवाईसी) की तिथि 31 मार्च तक निर्धारित की गई थी। इसके बावजूद राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत राशन कार्ड में अंकित सभी सदस्यों की आधार सीडिंग (ई-केवाईसी) नहीं हो पाई है। इसे ध्यान में रखते हुए आधार सीडिंग की अंतिम तिथि बढ़ाकर 30 जून कर दी गई है।

उन्होंने कहा कि यदि 30 जून तक राशन कार्ड में अंकित किसी भी सदस्य का आधार सीडिंग नहीं किया जाता है तो उन सदस्यों का नाम राशन कार्ड से हटाने की कार्रवाई की जाएगी तथा ऐसे सदस्यों के विरुद्ध खाद्यान्न का लाभ लाभुक परिवार को नहीं दिया जाएगा। राशन कार्ड को आधार से जोडऩे से फर्जी राशन कार्डों को खत्म करने में मदद मिलेगी। सभी पात्र लाभार्थियों को राशन उपलब्ध कराया जाएगा। ऐसे में जिन लोगों ने अभी तक अपना आधार-राशन कार्ड लिंक नहीं कराया है, वे जल्द से जल्द यह प्रक्रिया पूरी कर लें।

यह भी देखें : https://bharatdes.com/by-taking-five-wickets-hardik-pandya-made-his-name-in-the-league-history/