मुंबई : अपनी धुरंधर बैटिंग और शानदार बोलिंग के लिए जाने जाते टीम इंडिया के चमकते सितारे हार्दिक पांडया ने यहा लखनऊ सुपरजाइंट के खिलाफ बेहतरी प्रदर्शन करते हुए इतिहास बना डाला। मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने शुक्रवार को लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाफ कुछ ऐसा किया जो टीम के 18 साल के इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ था।
पांड्या ने अपनी गेंदबाजी से यह कारनामा कर दिखाया है। पांड्या ने इकाना स्टेडियम में शानदार गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट लिए।
इसके साथ ही वह लीग के इतिहास में ऐसा करने वाले पहले कप्तान बन गए। पांड्या ने इस मैच में चार ओवर में 36 रन देकर पांच विकेट लिए। उन्होंने निकोलस पूरन, ऋषभ पंत, डेविड मिलर, एडम मार्करम, आकाशदीप के विकेट लिए। पंड्या ने अपनी गेंदबाजी से लखनऊ के बड़े-बड़े बल्लेबाजों को आउट किया है।
यह भी देखें : https://bharatdes.com/team-india-will-host-these-teams-bcci-released-the-schedule/
More Stories
केंंद्रीय मंत्री किरन रिजिजू को भडक़े ओवैसी ने क्यों कहा ‘आप मंत्री हैं राजा नहीं…’
बोर्ड कमीशन से लेकर पंजाब के बंगलों तक में दिल्ली के नेताओं का कब्जा!
दलाई लामा को भारत रत्न देने की तैयारी, चीन की तीखी प्रतिक्रिया