July 16, 2025

पाकि सेना ने माना ‘अपरेशन सिंदूर’ किया गया, कहा हम भी जवाब देंगे

पाकि सेना ने माना ‘अपरेशन सिंदूर’ किया...

इस्लामाबाद, 7 मई : पाकिस्तान की सेना ने भारत के ऑपरेशन सिंदूर के तहत किए गए हमलों की पुष्टि की है। पाक सेना की ओर से बुधवार तड़के बताया गया है कि भारत ने देश के कई इलाकों में मिसाइल दागी हैं। पाक सेना के लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने अपने बयान में कहा कि भारत के मिसाइल हमले में कई मौतें हुई हैं और काफी लोग घायल हैं। पाकिस्तान ने भारत को इस कार्रवाई का जवाब देने का दंभ भरते हुए कहा है कि उनके जेट जवाबी हमले के लिए तैनात हैं।

पहलगाम हमले का जवाब दिया

भारत ने पाकिस्तान में यह कार्रवाई पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद की है। भारत के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया है। इसके तहत पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर और पंजाब में नौ आतंकी कैंपों को निशाना बनाया है।

पाकिस्तान सेना के अहमद शरीफ चौधरी ने देर रात एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि भारत ने बहावलपुर में मस्जिद को मिसाइल से निशाना बनाया गया है। कोटली और मुजफ्फराबाद में भी भारत ने मिसाइल हमले किए हैं। भारत के जेट ने अपनी हवाई सीमा से ही ये हमले किए। उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान एयरफोर्स ने जवाबी कार्रवाई में अपने लड़ाकू विमानों को तैनात कर दिया है।

‘पाकिस्तान हमलों का जवाब देगा’

लेफ्टिनेंट जनरल चौधरी ने कहा, ‘भारत ने बहावलपुर के अहमद ईस्ट इलाके में सुभानल्लाह मस्जिद, कोटली और मुजफ्फराबाद में तीन जगहों पर हवाई हमले किए। यह हमला भारत की सीमा के अंदर से किया गया। हमारे सभी एयर फोर्स जेट हवा में हैं और उन्हें पाकिस्तान की सीमा में घुसने की इजाजत नहीं दी गई। मैं साफ कहना चाहता हूं कि पाकिस्तान इसका जवाब अपनी मर्जी के समय और जगह पर देगा। उन्होंने कहा कि नुकसान का आंकलन किया जा रहा है और आगे की जानकारी दी जाएगी।

यह भी देखें : https://bharatdes.com/kargil-wars-hero-howitzer-is-back-deployed-on-the-border/