नई दिल्ली, 19 जनवरी : भारतीय जनता पार्टी में एक नए युग की शुरुआत हो चुकी है। नितिन नबीन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में पदभार संभाला। सोमवार को चुनावी प्रक्रिया पूरी होने के बाद के. लक्ष्मण ने नितिन नबीन को सर्वसम्मति से भाजपा का 12वां राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित किया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने से पहले नितिन नबीन ने मंगलवार सुबह दिल्ली के प्रमुख धार्मिक स्थलों का दौरा किया। उन्होंने झंडेवाला देवी मंदिर, वाल्मीकि मंदिर और हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की। इसके बाद उन्होंने बंगला साहिब गुरुद्वारे में मत्था टेका और देश व पार्टी के लिए आशीर्वाद लिया।
प्रधानमंत्री और नबीन परिवार की आत्मीय मुलाकात
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नितिन नबीन के परिवार से भी मुलाकात की। इस मुलाकात का एक भावुक और प्यारा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। प्रधानमंत्री ने बच्चों के साथ समय बिताया और उन्हें लड्डू खिलाए। नितिन नबीन की छोटी बेटी अपने पिता की गोद में नाचती नजर आई। पीएम मोदी ने उसे लड्डू देने के लिए मनाया, लेकिन बच्ची ने मासूम अंदाज में मना कर दिया। बच्ची के क्यूट नखरों को देखकर प्रधानमंत्री खुद भी मुस्कुरा उठे।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भावुक हुए नितिन नबीन
भाजपा मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नबीन भावुक हो गए। उन्होंने कहा,
“आज सबसे पहले मैं आप सभी का दिल से धन्यवाद करता हूं। आपने मेरे जैसे एक सामान्य कार्यकर्ता को पार्टी के इतने बड़े दायित्व तक पहुंचने का अवसर दिया है। इसके लिए मैं आप सभी को नमन करता हूं।”
उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा उन्हें देश सेवा में समर्पित भाव से काम करते देखा है।
पीएम मोदी ने बताया नितिन नबीन को ‘अपना बॉस’
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी नेताओं को संबोधित करते हुए नितिन नबीन को बधाई दी। उन्होंने कहा,
“नितिन नबीन जी मेरे बॉस हैं, मैं उनका कार्यकर्ता हूं। अब नितिन नबीन जी हम सबके अध्यक्ष हैं।” पीएम मोदी ने कहा कि नितिन नबीन की जिम्मेदारी सिर्फ भाजपा का नेतृत्व करना ही नहीं है, बल्कि एनडीए के सभी सहयोगी दलों के बीच बेहतर तालमेल बनाकर आगे बढ़ना भी है।

More Stories
डॉलर के मुकाबले रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर
प्रयागराज में वायुसेना का प्रशिक्षण विमान क्रैश, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
भारत–यूरोपीय संघ मुक्त व्यापार समझौते के करीब, बनेगा दो अरब लोगों का विशाल बाज़ार