चंडीगढ़ , 25 अप्रैल: राज्य के विकास को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब मंत्रिमंडल ने आज ‘रंगला पंजाब विकास योजना’ के दिशा-निर्देशों को मंजूरी दे दी। इस संबंध में निर्णय आज शाम मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में उनके सरकारी आवास पर हुई मंत्रिमण्डल की बैठक में लिया गया। मुख्यमंत्री कार्यालय के प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि ‘रंगला पंजाब विकास योजना’ के तहत राज्य के सभी जिलों में लोगों की रोजमर्रा की महत्वपूर्ण विकास जरूरतों के लिए धनराशि मुहैया कराई गई है।
यह अनुमोदन उपायुक्त की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय समिति द्वारा दिया जाएगा, लेकिन इस अनुमोदन के लिए मुख्यमंत्री द्वारा नियुक्त जिले के प्रभारी मंत्री की सहमति आवश्यक होगी। इसके बाद जिला स्तरीय समिति निर्धारित प्राधिकारी से कार्य पूर्ण कराएगी तथा इसकी समुचित मॉनिटरिंग एवं कार्य का समय पर पूरा होना सुनिश्चित करेगी। अनुमोदित कार्यों के लिए प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान करने का अधिकार उपायुक्त को होगा।
पटियाला से एस.ए.एस. गांवों को नगर जिले में स्थानांतरित करने की मंजूरी
कैबिनेट ने लोगों की सुविधा के लिए मानकपुरा, खेड़ा गाजू, उरना, चेंगरा, उचा खेड़ा, गुरदितपुरा, हदितपुरा और लेहलान सहित आठ गांवों को तहसील राजपुरा (पटियाला) से उप-तहसील बनूर (साहिबजादा अजीत सिंह नगर) में स्थानांतरित करने को भी मंजूरी दे दी।
More Stories
पंजाबवासियों के लिए खतरे की घंटी! कांगड़ा के पोंग डैम के खोले गए फ्लड गेट
बेअदबीयों पर सख्त सजा के लिए सरकार विधानसभा का विशेष सत्र बुलाएगी
मुक्तसर में 10 साल की बच्ची से बलात्कार के बाद हत्या, शर्मसार इंसानीयत