January 8, 2026

गाजियाबाद में 10 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल, पंजाब में कब खुलेंगे?

गाजियाबाद में 10 जनवरी तक बंद...

नई दिल्ली, 6 जनवरी : उत्तर प्रदेश में जारी भीषण ठंड और शीत लहर को ध्यान में रखते हुए नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद जिले के स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं। अब कक्षा आठवीं तक के सभी स्कूलों में 10 जनवरी तक अवकाश रहेगा। गाजियाबाद के जिलाधिकारी (DM) के निर्देशों के बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) ने आधिकारिक तौर पर 10 जनवरी तक स्कूल बंद रखने का आदेश जारी किया है। यह निर्णय बच्चों की सेहत और स्कूल आने-जाने में होने वाली परेशानियों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

पहले 5 जनवरी तक थी छुट्टी

गौरतलब है कि जिले के स्कूलों में पहले 5 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया था, लेकिन 6 जनवरी को बढ़ी ठंड और घने कोहरे को देखते हुए छुट्टियों को आगे बढ़ाने का फैसला किया गया। बेसिक शिक्षा अधिकारी ओ.पी. यादव ने बताया कि अत्यधिक ठंड को देखते हुए जिले के सभी बोर्डों—सीबीएसई, आईसीएसई और राज्य बोर्ड—के स्कूल 10 जनवरी तक बंद रहेंगे।

वहीं, पंजाब में पहले ही 7 जनवरी तक स्कूलों की छुट्टियां बढ़ाई गई थीं और अब 8 जनवरी से स्कूल सामान्य रूप से खुलने जा रहे हैं। हालांकि, शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस की ओर से छुट्टियों को लेकर कोई नया आदेश जारी नहीं किया गया है।

बच्चों की सेहत सर्वोपरि: बीएसए

बीएसए ओ.पी. यादव ने कहा कि फिलहाल ठंड काफी ज्यादा है। बच्चों की सेहत और उनकी सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए जिलाधिकारी के आदेशानुसार 10 जनवरी तक स्कूलों में अवकाश रखने का निर्णय लिया गया है।