नई दिल्ली/वाशिंगटन, 6 जून : दुनियां के सबसे अमीर आदमी और टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को लेकर एक नया धमाका किया है, जिसके बाद दोनों के बीच दुश्मनी और गहरी होती नजर आने लगी है।
पूर्व अमेरिकी सरकार के कार्यकुशलता प्रमुख एलन मस्क ने ट्रंप को लेकर सनसनीखेज दावा करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया है कि एपस्टीन से जुड़ी गुप्त फाइलों में ट्रंप का नाम मौजूद है और इसीलिए फाइलों को सार्वजनिक नहीं किया जा रहा है।
पोस्ट में कहा ट्रंप एपस्टीन फाइलों में शामिल
मस्क ने लिखा, ‘अब समय आ गया है कि एक बड़ा धमाका किया जाए, एक बड़ा खुलासा किया जाए… डोनाल्ड ट्रंप एपस्टीन फाइलों में शामिल हैं। यही कारण है कि यह फाइल अभी तक सामने नहीं आई है। याद रखें, भविष्य में सच्चाई सामने आ जाएगी।’
दरअसल, एपस्टीन की फाइल एक अमीर कारोबारी की है, जिस पर 2019 में सेक्स ट्रैफिकिंग और कम उम्र की लड़कियों के यौन शोषण के गंभीर आरोप लगे थे। एपस्टीन के मामले की परतें तब खुलीं, जब वर्जीनिया गिफ्रे नाम की महिला सामने आई और उसने कई खुलासे किए।
गिफ्रे ने खुलासा किया कि एपस्टीन और उनकी पार्टनर गिस्लेन मैक्सवेल ने 1999 से 2002 के बीच उन्हें कई लोगों के पास भेजा था। इनमें ब्रिटेन के राजकुमार और मॉडलिंग एजेंट जीन-ल्यूक ब्रूनल का नाम भी शामिल था। गिफ्रे की हाल ही में मृत्यु हो गई।
ट्रंप के समर्थन में उतरे रिपब्लिकन सांसद
हाउस जी.ओ.पी. (रिपब्लिकन) सांसदों ने एलन मस्क पर ‘हद पार करने’ का आरोप लगाया है, क्योंकि मस्क ने यह संकेत दिया था कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ‘एपस्टीन फाइल्स’ में शामिल हैं। ‘उम्मीद है कि हमें फिर कभी एलन की ऐसी ट्वीट्स के बारे में जवाब नहीं देना पड़ेगा। टेक्सास के रिपब्लिकन सांसद पैट फैलन ने कहा और मस्क की टिप्पणियों को ‘बेहद गैर जरूरी’ बताया।
यह भी देखें : गाजा में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के युद्धविराम प्रस्ताव पर अमेरिका का वीटो
More Stories
दिवाली पर मिलेगा सस्ते हवाई सफर का तोहफा, एयरलाइंस बढ़ाएंगी उड़ानें
माउंट एवरेस्ट पर भयंकर हिमस्खलन, 1,000 पर्वतारोही फंसे
बारिश से भारी तबाही, भूस्खलन और बाढ़ से अब तक 52 लोगों की मौत