October 6, 2025

चारधाम यात्रा मार्ग पर लगातार हो रही हेलीकॉप्टर दुर्घटनाएं चिंता का विषय

चारधाम यात्रा मार्ग पर लगातार हो रही...

देहरादून, 16 जून उत्तराखंड के चारधाम मार्ग पर हेलीकॉप्टर के लगातार दुर्घटनाग्रस्त होने या हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग की घटनाओं ने लोगों और प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। रविवार सुबह आर्यन एविएशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का एक हेलीकॉप्टर केदारनाथ से गुप्तकाशी लौटते समय गौरीकुंड के ऊपर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस साल चारधाम यात्रा मार्ग पर हेलीकॉप्टर दुर्घटना की यह पांचवीं घटना है। इस दुर्घटना में 5 श्रद्धालु, 1 पायलट और बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के 1 प्रतिनिधि समेत 7 लोगों की मौत हो गई।

हेलीकॉप्टर सडक़ पर उतरा

केदारनाथ जा रहे केस्ट्रेल एविएशन के एक हेलीकॉप्टर को 7 जून को उड़ान भरने के तुरंत बाद तकनीकी खराबी के कारण सडक़ पर आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी। जब हेलीकॉप्टर आबादी वाले इलाके के पास सडक़ पर उतरा, तो उसका टेल रोटर काफी देर तक एक खड़ी कार के ऊपर मंडराता रहा, जिसका एक वीडियो भी वायरल हुआ। हालांकि, इस घटना में केवल पायलट ही घायल हुआ और हेलीकॉप्टर में सवार सभी पांच श्रद्धालु सुरक्षित बच गए।

हेलीकॉप्टर दुर्घटना में 6 की मौत

7 जून की घटना से एक महीने पहले 8 मई को गंगोत्री धाम जा रहा एक निजी कंपनी का हेलीकॉप्टर उत्तरकाशी जिले के गंगाणी में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें 5 महिला तीर्थयात्रियों समेत 6 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 1 गंभीर रूप से घायल हो गया था। इसी तरह 12 मई को बद्रीनाथ से सिरसी जा रहे तीर्थयात्रियों को ले जा रहे एक हेलीकॉप्टर को खराब दृश्यता के कारण उखीमठ के एक स्कूल ग्राउंड में आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी। हालांकि, मौसम ठीक होने पर एक घंटे बाद हेलीकॉप्टर ने फिर से उड़ान भरी।

17 मई को एम्स ऋषिकेश की एक हेलीकॉप्टर एम्बुलेंस का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था, जिसके कारण वह दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। हालांकि, उसमें सवार तीनों लोग – एक डॉक्टर, एक पायलट और एक मेडिकल स्टाफ सदस्य – सौभाग्य से सुरक्षित बच गए।

कांग्रेस का आरोप कंपनियों पर सरकार का नियंत्रण नहीं

प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि इस साल चारधाम यात्रा शुरू होने के बाद से करीब डेढ़ महीने में यात्रा मार्ग पर यह पांचवां हेलीकॉप्टर हादसा है। उन्होंने आरोप लगाया, ‘इससे साबित होता है कि यात्रा मार्ग पर चलने वाली हेलीकॉप्टर कंपनियों पर राज्य सरकार का कोई नियंत्रण नहीं है। हेलीकॉप्टर संचालन के लिए कोई एसओ नहीं है। पैसे कमाने के लिए हेलीकॉप्टर कंपनियां यात्रियों की सुरक्षा से खिलवाड़ कर रही हैं। हेलीकॉप्टर एक दिन में कितने चक्कर लगा सकते हैं, इस पर कोई प्रतिबंध नहीं है।’

यह भी देखें : केदारनाथ में हैलीकॉप्टर हादसाग्रस्त, 7 लोगों की मौत