July 8, 2025

ट्रक के पीछे पिकअप टकराने से दो व्यक्तियों की मौत, तीन गंभीर घायल

ट्रक के पीछे पिकअप

समाना, 11 मार्च : संगरूर-पातड़ां हाइवे पर ट्रक के पीछे पिकअप टकराने से उसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई जबकि तीन लोग गंभीर घायल हो गए। घायलों को उपचार हेतु पटियाला ले जाया गया जबकि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम हेतु सिविल हस्पताल समाना लाया गया।

मृतकों की पहचान चालक कुलदीप सिंह (42) पुत्र सतपाल सिंह निवासी गांव कोटली ढांडिया जिला गुरदासपुर एवं लखबीर सिंह (47) पुत्र अर्जुन सिंह निवासी गांव धूलका जिला अमृतसर के तौर पर हुई जबकि घायलों में निर्मल सिंह निवासी गांव बीरम जिला अमृतसर, लखविंदर सिंह एवं सरवन सिंह निवासी गांव जहांगीर जिला अमृतसर शामिल है। दुर्घटना उपरांत चालक ट्रक को दुर्घटना स्थल पर छोडक़र फरार हो गया।

जल्द सलाखों के पीछे होंगे आरोपी : पुलिस

मामले के जांच अधिकारी पातड़ा पुलिस के एएसआई बलजिंदर कुमार ने बताया कि दर्ज शिकायत के अनुसार 10 मार्च की अर्धरात्रि दौरान संगरूर से जींद (हरियाणा) की ओर जा रही माल से भरी पिकअप गांव दुग्गाल नजदीक आगे जा रहे एक तेज गति ट्रक चालक की लापरवाही कारण अचानक ब्रेक लगा देने से ट्रक के पीछे जा टकराई।

इस दुर्घटना में पिकअप में सवार सभी पांच लोग गम्भीर घायल हो गए जिन्हें अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने चालक कुलदीप सिंह व लखबीर सिंह को मृत घोषित कर दिया जबकि अन्य तीनों घायलों को पटियाला रेफर कर दिया गया। अधिकारी के अनुसार पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को अपने कब्जे में लेकर उसके फरार चालक खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी और पोस्टमार्टम उपरांत शव परिजनों के हवाले कर दिए गए।