July 19, 2025

बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों से वसूले 3.21 करोड़ रूपए

बिना टिकट यात्रा करने वाले...

लुधियाना, 23 मई : फिरोजपुर मंडल ने बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों की पहचान के लिए एक विशेष अभियान चलाया, जिसके तहत 47,000 से अधिक ऐसे यात्री पकड़े गए। यह अभियान मंडल रेल प्रबंधक संजय साहू के निर्देश पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक परमदीप सिंह सैनी के नेतृत्व में 22 अप्रैल से 21 मई तक संचालित किया गया।

अधिकारियों ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य फिरोजपुर मंडल में बिना टिकट और अनियमित यात्रियों पर नियंत्रण पाना था। इसके लिए ग्रीष्मकालीन विशेष टिकट जांच अभियान के अंतर्गत विभिन्न टीमों का गठन किया गया, जो ट्रेनों की जांच करने के लिए विभिन्न सेक्शनों में तैनात की गईं। इनमें जालंधर-अमृतसर, फिरोजपुर-बठिंडा, लुधियाना-पठानकोट कैंट, लुधियाना-जालंधर कैंट और फिरोजपुर-लुधियाना जैसे प्रमुख मार्ग शामिल थे, जहां सघन टिकट जांच अभियान चलाया गया।

47000 यात्रियों को लगाया जुर्माना

गंगा सतलुज एक्सप्रेस, फिरोजपुर-पटना समर स्पेशल, मालवा सुपरफास्ट एक्सप्रेस, आम्रपाली एक्सप्रेस, अमृतसर हावड़ा मेल, बेगमपुरा एक्सप्रेस, सहरसा गरीब रथ एक्सप्रेस, जम्मू तवी एक्सप्रेस, सचखंड एक्सप्रेस आदि ट्रेनों में टिकटों की जांच की गई।

इन ट्रेनों में गठित टीमों ने औचक जांच की। इस दौरान 47,000 से अधिक बिना टिकट यात्री पकड़े गए और उनसे 3.21 करोड़ रुपये वसूले गए। अधिकारियों ने इस अभियान के दौरान ड्यूटी पर तैनात टिकट चेकिंग स्टाफ की सराहना की तथा यात्रियों से केवल वैध टिकट लेकर ही यात्रा करने की अपील की।

यह भी देखें : https://bharatdes.com/prime-minister-modi-gave-a-direct-message-to-pakistan-also-targeted-america/