नई दिल्ली, 22 मई : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान के दौरे पर हैं। यहां बिकानेर में संबोधन के दौरान उन्हेांने एक बार फिर से पाकिस्तान को आतंकवाद पर सीधा संदेश दिया और साथ ही अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को भी लपेट दिया।
न ट्रेड होगा न वार्ता, सिर्फ पीओके पर होगी बात
ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से पड़ोसी देश को एक सख्त संदेश देने के बाद, पीएम मोदी ने बीकानेर जिले में आयोजित एक जनसभा में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को साफ-साफ बता दिया कि अब न तो व्यापार होगा और न ही वार्ता।
उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में चर्चा का विषय केवल पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) होगा। राजस्थान के बीकानेर में प्रधानमंत्री ने करीब 41 मिनट तक भाषण दिया, इस दौरान उनके निशाने पर पाकिस्तान और आतंकवाद का मुद्दा ही रहा।
आतंकवाद पर तीसरे देश का दखल बर्दाश्त नहीं
पीएम मोदी ने आतंक पर तल्ख तेवर दिखाते हुए कहा कि भारत में अब कोई भी आतंकवादी घटना होती है तो भारत आतंकियों और आतंक की सरपरस्त सरकार को अलग-अलग नहीं देखेगा। प्रधानमंत्री ने इस दौरान दुनिया को भी स्पष्ट संदेश दिया कि आतंकवाद के खिलाफ भारत की ओर से लिए गए फैसलों पर किसी भी देश की दखल बर्दाश्त नहीं होगा।
पीएम मोदी का इशारा कहीं न कहीं अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की ओर था, जिन्होंने शुरू में दावा किया था कि भारत-पाकिस्तान में सीजफायर के दौरान उन्होंने अहम रोल निभाया। हालांकि, बाद में ट्रंप अपने दावे से पलट गए थे। दूसरी ओर भारत की ओर से लगातार ये कहा गया कि सीजफायर का फैसला का द्विपक्षीय था। इसमें किसी तीसरे देश की मध्यस्थता या दखल नहीं था। इसके साथ-साथ भारत ने ये भी कहा कि ऑपरेशन सिंदूर खत्म नहीं हुआ है।
यह भी देखें : https://bharatdes.com/kiru-hydro-project-cbi-chargesheet-against-former-governor-satyapal-malik/
More Stories
जलेबी, समोसे जैसे स्नैक्स बेचने के लिए अब चेतावनी लेबल होगा अनिवार्य
ईरान तभी जाएं जब बहुत ज़रूरी हो… भारत ने नागरिकों के लिए जारी की एडवाइजरी
चार मंजिला इमारत में भीषण आग: 2 लोगों की मौत, 6 को सुरक्षित निकाला