July 8, 2025

रेलवे ट्रैक पर मिले लावारिस बैग से 7380 नशीली गोलियां और कैप्सूल बरामद

रेलवे ट्रैक पर मिले लावारिस बैग से...

लुधियाना, 1 मई : जी.आर.पी. टीम ने गश्त के दौरान रेलवे ट्रैक के पास एक लावारिस बैग से 7380 नशीले कैप्सूल व गोलियां बरामद की। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अज्ञात नशा तस्कर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

एस.पी. बलराम राणा ने बताया कि जी.आर.पी. लुधियाना पलविंदर सिंह इंस्टिट्यूट ऑफ ड्रग तस्करों व अपराधियों पर रोक लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत अपनी टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे कि तभी उन्हें सूचना मिली कि जगराओं पुल के नजदीक ढंडारी साइड आउटर सिग्नल के नजदीक रेलवे ट्रैक के पास एक लावारिस बैग पड़ा है।

सूचना के आधार पर उपनिरीक्षक सतीश कुमार को मौके पर भेजा गया। उन्होंने बैग को कब्जे में लेकर उसकी जांच की तो उसमें से 7200 प्रतिबंधित नशीली कैप्सूल और 180 नशीली गोलियां बरामद हुईं। टीम ने काफी देर तक आरोपियों की तलाश की और लोगों से पूछताछ भी की। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस की जांच को देखते हुए किसी ड्रग तस्कर ने संभवत: चलती ट्रेन से बैग फेंक दिया होगा। उन्होंने बताया कि मामले में कार्रवाई की जा रही है तथा आरोपियों की तलाश की जा रही है।

https://bharatdes.com/how-to-link-credit-card-to-upi-what-are-its-benefits/यह भी देखें :