नई दिल्ली, 24 मार्च : कुछ समय पहले यूट्यूब शो ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ को लेकर समय रैना और रणवीर इलाहाबादिया के बाद अब कुणाल कामरा की भी अपने एक शो को लेकर चर्चा में आने के बाद मुसीबतें बढ़ती दिख रही हैं। हाल ही में कॉमेडियन ने अपने शो में महाराष्ट्र की राजनीति और एकनाथ शिंदे के शिवसेना से अलग होने पर एक पैरोडी गीत गाया था। इस शो के वायरल होने के बाद शिवसैनिकों ने मुंबई के खार इलाके में स्थित कामरा के स्टूडियो में तोडफ़ोड़ की थी। इसके अलावा ऐसी खबरें हैं कि उपद्रवियों ने उस होटल पर भी हमला किया जहां कामरा ने कथित तौर पर वीडियो शूट किया था। तोडफ़ोड़ के इस मामले में अब तक कई लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
हैबिटेट स्टूडियो के मालिक ने ये कहा
इस बीच, मुंबई स्थित हैबिटेट स्टूडियो के मालिक ने भी इस घटना के बाद अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है। विवाद बढऩे के बाद मुंबई स्टूडियो हैबिटेट के मालिक ने कहा कि उन्होंने शो बंद करने का फैसला किया है। उनका कहना है कि स्टूडियो तब तक बंद रहेगा जब तक वे स्वयं को और अपनी संपत्ति को जोखिम में डाले बिना अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के लिए एक अच्छा मंच बनाने का कोई अच्छा तरीका नहीं खोज लेते। उन्होंने पोस्ट में यह भी लिखा, कि हमें टारगेट करके की गई गतिविधियां हैरानीजनक व चिंताजनक हैं।
क्या हुआ था?
कुनाल कामरा ने अपने शो के दौरान मजाकिया अंदाज में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर तंज कसा था। उन्होंने महाराष्ट्र की राजनीति का जिक्र करते हुए कहा कि ‘पहले शिवसेना बीजेपी से बाहर आई, फिर शिवसेना शिवसेना से ही बाहर आ गई।’ इसके बाद शिवसेना शिंदे गुट के कार्यकर्ता गुस्सा हो गई और उन्होंने मुम्बई के होटल में तोडफ़ोड़ की गई है।
यह भी देखें :https://bharatdes.com/after-a-long-wait-of-9-years-ishan-kishan-scored-a-century-in-ipl/
More Stories
केंंद्रीय मंत्री किरन रिजिजू को भडक़े ओवैसी ने क्यों कहा ‘आप मंत्री हैं राजा नहीं…’
बोर्ड कमीशन से लेकर पंजाब के बंगलों तक में दिल्ली के नेताओं का कब्जा!
दलाई लामा को भारत रत्न देने की तैयारी, चीन की तीखी प्रतिक्रिया