जैतो, 30 मार्च : आगामी त्यौहारों विशेषकर नवरात्रि के मद्देनजर रेल यात्रियों की सुविधा तथा अतिरिक्त भीड़ से निपटने के लिए नूरपुर रोड तथा बैजनाथ पपरोला के बीच एक अप्रैल से अतिरिक्त रेलगाड़ियां चलाई जाएंगी।
ट्रेन संख्या 52475 नूरपुर रोड से सुबह 08:00 बजे प्रस्थान करेगी और दोपहर 14:55 बजे बैजनाथ पपरोला पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 52476 बैजनाथ पपरोला से सुबह 10:00 बजे प्रस्थान करेगी और शाम 4:45 बजे नूरपुर पहुंचेगी। ये ट्रेनें दोनों दिशाओं में मझेरा हिमाचल, पंचरुखी, पट्टी राजपुरा, पालमपुर हिमाचल, सुलह हिमाचल, परोर, चामुंडा मार्ग, नगरोटा, समलोटी, कांगड़ा मंदिर, कांगड़ा, कोपर लाहौर, ज्वालामुखी रोड, त्रिपाल हॉल्ट, लुनसू, गुलेर, नंदपुर भटौली, बरियल हिमाचल, नगरोटा सूरियां, मेघराज पुरा, हरसर देहरी, जवानवाला सिटी, भरमाड़, वाले दा पीर लर्थ और तलाड़ा स्टेशनों पर रुकेंगी।
तीर्थयात्रियों को मिलेगी सुविधा
मंडल रेल प्रबंधक जम्मू विवेक कुमार ने बताया कि नूरपुर-बैजनाथ पपरोला के बीच अतिरिक्त ट्रेनों के संचालन से नवरात्र के दौरान कांगड़ा घाटी आने वाले तीर्थयात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी और उनकी यात्रा आरामदायक होगी।
More Stories
पंजाबवासियों के लिए खतरे की घंटी! कांगड़ा के पोंग डैम के खोले गए फ्लड गेट
बेअदबीयों पर सख्त सजा के लिए सरकार विधानसभा का विशेष सत्र बुलाएगी
मुक्तसर में 10 साल की बच्ची से बलात्कार के बाद हत्या, शर्मसार इंसानीयत