July 8, 2025

दिल्ली में ‘आप’ पार्टी को बड़ा झटका, 13 पार्षदों ने बनाई अपनी अलग पार्टी

दिल्ली में ‘आप’ पार्टी को बड़ा झटका...

नई दिल्ली, 17 मई : दिल्ली में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। पार्टी के 13 पार्षदों ने इस्तीफा दे दिया है। विद्रोही पार्षदों ने एक नई पार्टी के गठन की घोषणा की है। बागी नेताओं ने एमसीडी में अलग गुट बना लिया है। इन नगर पार्षदों ने आम आदमी पार्टी से इस्तीफा देकर ‘इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी’ बनाने का फैसला किया है। हेमचन्द्र गोयल के नेतृत्व में तीसरा मोर्चा बनाने का निर्णय लिया गया। मुकेश गोयल पार्टी अध्यक्ष होंगे।

पार्षदों ने का ढाई साल में नहीं हुआ कोई काम

हेमनचंद गोयल, दिनेश भारद्वाज, हिमानी जैन, उषा शर्मा, साहिब कुमार, राखी कुमार, अशोक पांडे, राजेश कुमार, अनिल राणा, देवेन्द्र कुमार, हिमानी जैन ‘आप’ पार्षदों ने इस्तीफे दिया। ‘आप’ से इस्तीफा देने पर हिमानी जैन ने कहा, ‘हमने नई पार्टी इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी बनाई है। हमने आप से इस्तीफा दे दिया है। पिछले 2.5 साल में निगम में कोई काम नहीं हुआ, जो होना चाहिए था।

हम सत्ता में थे, फिर भी हमने कुछ नहीं किया। हमने नई पार्टी बनाई है, क्योंकि हमारी विचारधारा दिल्ली के विकास के लिए काम करना है। हम उस पार्टी का समर्थन करेंगे, जो दिल्ली के विकास के लिए काम करेगी। अब तक कई पार्षद इस्तीफा दे चुके हैं और भी शामिल हो सकते हैं।’

यह भी देखें : https://bharatdes.com/government-is-preparing-to-include-rural-banks-in-the-stock-market/