July 7, 2025

ब्रिटिश सांसद प्रीति पटेल ने कहा ब्रिटेन को भारत के साथ खड़ा होना चाहिए

ब्रिटिश सांसद प्रीति पटेल ने कहा...

लंदन, 1 मई : भारतीय मूल की ब्रिटिश सांसद प्रीति पटेल ने पहलगाम आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की है और साथ ही अपनी सरकार से अपील की है कि ब्रिटेन को इस कठिन समय में अपने मित्र भारत के साथ खड़ा होना चाहिए तथा दोनों देशों को आतंकवाद के खतरे से निपटने के लिए मिलकर काम करना चाहिए। प्रीति पटेल ने ये बातें ब्रिटिश संसद में कहीं। पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में 26 निर्दोष पर्यटक मारे गए। इस हमले को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है।

पटेल ने पहलगाम हमले की निंदा की

भारतीय मूल की ब्रिटिश सांसद प्रीति पटेल ने कहा, ‘पहलगाम हमले के पीडि़तों के प्रति मेरी संवेदना है।’ यह एक आतंकवादी घटना थी और हमें इसे आतंकवादी घटना ही कहना चाहिए। यह अल्पसंख्यक समुदायों और पर्यटकों को निशाना बनाकर नागरिकों पर हमलों की लंबे समय से चली आ रही प्रवृत्ति का ही एक हिस्सा है। प्रीति पटेल ने कहा कि भारत और ब्रिटेन के बीच रणनीतिक साझेदारी है।

उन्होंने कहा, ‘हमारे (भारत और ब्रिटेन के) बीच दीर्घकालिक रणनीतिक साझेदारी है।’ इस संबंध में वर्ष 2002 में नई दिल्ली घोषणा की गई थी और वर्ष 2016 में भारत-ब्रिटेन रणनीतिक साझेदारी पर भी हस्ताक्षर किए गए थे। दोनों देशों के बीच 20230 के लिए एक रोडमैप भी है। ऐसी स्थिति में हमें भारत की मदद करनी चाहिए।

सांसद ने हमले के समय पर सवाल उठाए

पटेल ने ब्रिटिश सरकार से पूछा कि पहलगाम आतंकवादी हमले के लिए जिम्मेदार लोगों के बारे में उसके पास क्या जानकारी है। पटेल ने कहा, ‘क्या सरकार मानती है कि इसके पीछे लश्कर-ए-तैयबा का हाथ है और क्या सरकार को आतंकवादी हमले के साजिशकर्ताओं के पाकिस्तान से संबंधों की जानकारी है?’ प्रधानमंत्री स्टारमर ने पिछले सप्ताह प्रधानमंत्री मोदी से बात की थी, लेकिन क्या ब्रिटेन भारत को कोई विशेष सहायता दे रहा है या नहीं? प्रीति पटेल ने आतंकवादी हमले के समय को लेकर भी सवाल उठाए।

यह भी देखें : https://bharatdes.com/amid-india-pakistan-tension-us-secretary-of-state-calls-jaishankar-and-shahbaz/