गिद्दड़बाहा: श्री श्याम मित्र मंडल गिद्दड़बाहा ने खाटू श्याम व श्री सालासर धाम के दर्शनों के लिए गिद्दड़बाहा से 11 तारीख के लिए विशेष बस शुरू की है। इसी श्रृंखला के तहत श्री श्याम मित्र मंडल गिद्दड़बाहा द्वारा खाटू श्याम व श्री सालासर धाम के दर्शनों के लिए गत रात्रि गिद्दड़बाहा से 17वीं बस रवाना की गई। उक्त बस को पूर्व पार्षद बिट्टू सचदेवा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए श्री श्याम मित्र मंडल गिद्दड़बाहा के तरसेल कुमार लोहाकर ने बताया कि उक्त बस में करीब 57 श्रद्धालुओं का जत्था धार्मिक स्थलों के दर्शन के लिए रवाना हुआ है तथा संस्था की ओर से श्रद्धालुओं के रहने व खाने-पीने का प्रबंध किया गया है। उक्त बस श्री सालासर धाम और खाटू श्याम के दर्शन करेगी तथा वापसी में इच्छा पुराण मंदिर के दर्शन करने के बाद गिद्दड़बाहा पहुंचेगी। इस अवसर पर रवि शर्मा, जेके शर्मा, कालू शर्मा, जितेंद्र कुमार, नीतीश कुमार, नरेश शर्मा व कैलाश शास्त्री मौजूद थे।
More Stories
मैराथन धावक फौजा सिंह को फॉर्च्यूनर ने टक्कर मारी, चालक गिरफ्तार
अमेरिका की बजाय दूसरे देशों में भेजकर 38,24,041 रुपये की धोखाधड़ी
पंजाब विधानसभा की दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू, महत्वपूर्ण विधेयक पेश किए जाएंगे