July 8, 2025

चार धाम यात्रा पर जाने वाले यात्रियों के लिए अब ग्रीन और ट्रिप कार्ड जरूरी

चार धाम यात्रा पर जाने वाले...

देरादून, 31 मार्च : चार धाम यात्रा पर जाने का प्लान बना रहे हो, तो पहले अब जरा इन बातों पर ध्यान दें। उत्तराखंड सरकार ने चारधाम यात्रा को सुरक्षित और व्यवस्थित करने के लिए यात्रा पर जाने वाले सभी वाहनों के लिए ग्रीन कार्ड और ट्रिप कार्ड रखना अनिवार्य कर दिया है। इन दस्तावेजों के बिना कोई भी वाहन यात्रा नहीं कर सकेगा। यात्रा को सरल बनाने और बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए यह कदम उठाया गया है।

कैसे बनेगा ग्रीन कार्ड

परिवहन विभाग के नोडल अधिकारी सुनील शर्मा के अनुसार ग्रीन कार्ड बनाने की प्रक्रिया अप्रैल के पहले सप्ताह से शुरू हो जाएगी। इस कार्ड को प्राप्त करने के लिए वाहन के मालिक को पोर्टल greencard.uk.gov.in  पर लॉग इन कर वाहन से संबंधित सभी दस्तावेज अपलोड करने होंगे तथा शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करना होगा।

कितना देना होगा वाहन शुल्क

ग्रीन कार्ड के तहत अब उत्तराखंड यात्रा पर जाने वाले छोटे वाहन चालकों को 400 रु. और बड़े वाहनों के लिए शुल्क 600 रुपये चुकाने होंगे। इसके बाद वाहन का तकनीकी निरीक्षण किया जाएगा और उसके बाद ग्रीन कार्ड जारी किया जाएगा।
इस वर्ष जारी किये गये ग्रीन कार्डों की संख्या अनुमानत: 36,000 से 40,000 के बीच है, जबकि पिछले वर्ष 32,000 से अधिक वाहनों को ग्रीन कार्ड जारी किये गये थे। ग्रीन कार्ड प्राप्त करने के बाद पोर्टल पर नि:शुल्क ट्रिप कार्ड भी बनाया जा सकता है।

यह भी देखें : https://bharatdes.com/alarm-bell-water-level-in-dams-of-punjab-and-himachal-pradesh-decreased/