जालंधर – राधा स्वामी डेरा ब्यास के अनुयायियों के लिए यह महत्वपूर्ण खबर है। दरअसल, संगत इस महीने मई में होने वाले भण्डारे के अवसर पर बाबा गुरिंदर सिंह जी के सत्संग का बेसब्री से इंतजार कर रही है। बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों 4 मई (रविवार), 11 मई और 18 मई (रविवार) को ब्यास में सत्संग करेंगे।
रेलवे ने दी बड़ी सुविधा
उधर, रेलवे विभाग ने मई माह में डेरा राधा स्वामी ब्यास में होने वाले सत्संग के लिए विशेष रेलगाडिय़ां चलाई हैं। ये ट्रेनें सहारनपुर और हजरत निजामुद्दीन स्टेशनों से चलेंगी। विभाग की ओर से जारी सूचना के अनुसार ट्रेन संख्या (04451) 1 मई और 15 मई को हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से शाम 7:40 बजे चलेगी और नई दिल्ली, सब्जी मंडी, अंबाला कैंट, लुधियाना और जालंधर सिटी स्टेशनों से होते हुए ब्यास पहुंचेगी। ब्यास से वापसी के लिए ट्रेन संख्या (04452) 4 मई और 18 मई को रात 8:35 बजे चलेगी, जो उपरोक्त स्टेशनों से होते हुए अगले दिन सुबह 4 बजे हजरत निजामुद्दीन पहुंचेगी।
इसी प्रकार, ट्रेन संख्या (04565) 2, 9 और 16 मई को सहारनपुर स्टेशन से रात्रि 8:50 बजे रवाना होकर अगले दिन प्रात: 2:15 बजे ब्यास पहुंचेगी। वापसी यात्रा के लिए ट्रेन संख्या (04566) 4, 11 और 18 मई को दोपहर 3 बजे ब्यास स्टेशन से रवाना होगी और रात 8:20 बजे सहारनपुर पहुंचेगी। ये ट्रेनें दोनों दिशाओं में यमुनानगर जगाधरी, जगाधरी वर्कशॉप, अंबाला कैंट, लुधियाना और जालंधर सिटी स्टेशनों पर रुकेंगी।
उल्लेखनीय है कि 30 अप्रैल को संगत ने डेरा ब्यास पहुंचकर बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों द्वारा आयोजित सत्संग का आनंद उठाया था। इस अवसर पर हजूर जसदीप सिंह गिल भी मंच पर उपस्थित थे। स्वामीजी की बानी ‘धुन सुन कर मन समझाई’ से लिए गए शब्दों की व्याख्या की गई तथा उपस्थित लोगों को प्रेरित किया गया कि नाम शब्द के पुण्य के बिना, चाहे कोई लाख प्रयास क्यों न कर ले, अपने कर्मों से मुक्ति नहीं मिल सकती। मार्च के आखिरी भंडारे के अवसर पर दूर-दूर से करीब 10 लाख श्रद्धालु डेरा ब्यास पहुंचे, जिसके कारण सत्संग पंडाल भी छोटा पड़ गया और पार्किंग के रिकॉर्ड भी इस बार टूट गए। नौकरों को एक अस्थायी मंडप की व्यवस्था करनी पड़ी।
यह भी देखें:https://bharatdes.com/another-blow-to-pakistan-from-india-ban-on-all-types-of-imports/
More Stories
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ट्राइडेंट ग्रुप के चेयरमैन राजिंदर गुप्ता से मिले
मजीठिया मामले में हाईकोर्ट से बड़ी खबर, कोर्ट ने नहीं दी कोई राहत
पंजाबवासियों के लिए खतरे की घंटी! कांगड़ा के पोंग डैम के खोले गए फ्लड गेट