लखनऊ, 11 अप्रैल : बसपा सुप्रीमो और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की भतीजी ने अपने ससुराल वालों पर दहेज की मांग, मारपीट और यौन उत्पीडऩ समेत गंभीर आरोप लगाए हैं। पीडि़ता ने बताया कि उसकी शादी 9 नवंबर 2023 को हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के बैंक कॉलोनी निवासी विशाल से हुई थी। पीडि़ता की सास पुष्पा देवी वर्तमान में हापुड़ नगर पालिका की अध्यक्ष हैं, जबकि ससुर श्रीपाल सिंह बसपा से जुड़े नेता हैं।
फ्लैट और 50 लाख कैश की डिमांड हुई
पीडि़ता की शिकायत के अनुसार, शादी के तुरंत बाद उसके ससुराल वालों ने एक फ्लैट और 50 लाख रुपये अतिरिक्त दहेज की मांग शुरू कर दी। जब पीडि़ता ने इसका विरोध किया तो उसके साथ दुव्र्यवहार किया गया और मारपीट की गई। शादी के बाद से ही उसके पति विशाल, सास-ससुर, देवर, मामा, मौसी व मामा ने उसे मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताडि़त करना शुरू कर दिया।
पति नपुंसक, जेठ से संबंध बनाने का दबाव
शिकायत में यह भी कहा गया है कि पति पहले से ही शरीर बनाने के लिए स्टेरॉयड ले रहा था, जिसके कारण वह नपुंसक हो गया। इस कारण उसने अपनी पत्नी से दूरी बना ली। इसके बाद ससुराल वालों ने पीडि़ता पर संतान प्राप्ति के लिए उसके जेठ के साथ शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाना शुरू कर दिया। आरोप है कि ससुर ने विवाहिता के साथ दुष्कर्म का भी प्रयास किया। थाने और एसपी से शिकायत करने के बाद भी रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई। अब कोर्ट के आदेश पर विवाहिता के पति समेत 7 नामजद आरोपियों के खिलाफ नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है।
यह भी देखें : https://bharatdes.com/helicopter-crashes-into-hudson-river-six-dead/
More Stories
केंंद्रीय मंत्री किरन रिजिजू को भडक़े ओवैसी ने क्यों कहा ‘आप मंत्री हैं राजा नहीं…’
बोर्ड कमीशन से लेकर पंजाब के बंगलों तक में दिल्ली के नेताओं का कब्जा!
दलाई लामा को भारत रत्न देने की तैयारी, चीन की तीखी प्रतिक्रिया