मेरठ/नई दिल्ली : गत दिवस मेरेठ में हुए दिलदहलाने वाले सौरभ राजपूत मर्डर केस ने मानवता को शर्मसार कर दिया है। सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हैं। पत्नी मुस्कान और उसका प्रेमी साहिल शुक्ला पुलिस की गिरफ्त में हैं। अब मुस्कान की मां ने इस मामले में नया खुलासा करते हुए कहा कि अपने पति की हत्या अपने प्रेमी के साथ मिल कर करने वाली मुस्कान अपने आप को बचाने के लिए नई-नई कहानियां गढ़ रही है।
अवैध संबंधों के चलते पति के किए 15 टुकड़े
खाने में नशे की दवाई मिलाकर सौरभ को बेहोश किया गया और फिर साहिल के साथ मिलकर चाकू घोंपकर उसकी हत्या कर दी गई है। इससे भी जी नहीं भरा तो शव के 15 टुकड़े करके प्लास्टिक के ड्रम में डालकर सीमेंट से पाट दिया। इतना भयावह कि सब जगह चर्चा है कि कोई पत्नी ऐसा कैसे कर सकती है। दोनों की एक 6 साल की बच्ची भी है। सब यही सोच रहे हैं कि कोई विवाहेत्तर संबंध या नशे की लत इंसान को इस हद तक क्रूर बना सकती है।
बताया जा रहा है कि मुस्कान नवंबर से ही सौरभ की हत्या की प्लानिंग कर रही थी। उसने साहिल को भी इसके लिए तैयार किया. साहिल अंधविश्वासी था। उसने कहा कि साहिल तुम्हारी मरी हुई मां मुझसे बात करती है और उन्होंने कहा है कि सौरभ का वध करना है। अंधविश्वासी साहिल भी उसकी बातों पर पूरा विश्वास कर लेता है इस हत्याकांड को दोनों मिलकर अंजाम देते हैं।
मुस्कान की प्लानिंग तो पूरी ही थी, लेकिन वारदात में कुछ गलतियां उसको भारी पड़ गई। जैसे मर्डर के बाद वह सौरभ का फोन लेकर साहिल के साथ हिमाचल चली गई और वहां से सौरभ की बहन की मैसेज किया. सौरभ की बहन ने मैसेज का जवाब तो दिया लेकिन फोन किया तो फोन किसी ने पिक नहीं किया. लगातार फोन मिलाया लेकिन फोन नहीं उठा, यहीं से परिवार को शक हुआ तो उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज करवाई।
यह भी देखें : https://bharatdes.com/traffic-resumed-from-shambhu-border/
More Stories
केंंद्रीय मंत्री किरन रिजिजू को भडक़े ओवैसी ने क्यों कहा ‘आप मंत्री हैं राजा नहीं…’
बोर्ड कमीशन से लेकर पंजाब के बंगलों तक में दिल्ली के नेताओं का कब्जा!
दलाई लामा को भारत रत्न देने की तैयारी, चीन की तीखी प्रतिक्रिया