पटियाला, 26 मई : बहुचर्चित ड्रग रैकेट मामले में दोषी पंजाब पुलिस की कांस्टेबल अमनदीप कौर पुत्री जसवंत सिंह की प्रापर्टी और कुछ अन्य सामान को पंजाब पुलिस द्वारा जब्त कर लिया गया है और उसका बैंक अकाउंट भी सीज कर दिया गया है। अमनदीप कौर फिलहाल जमानत पर जेल से बाहर है, जिसे पंजाब पुलिस ने नशे के कारोबार में लिप्त पाए जाने पर गिरफ्तार किया था। जिक्रयोग है कि अमनदीप कौर के कई उच्च अधिकारियों के साथ भी अच्छे संबंध हैं।
दो थार, एक रोलैक्स, आईफोन सब जब्त
पंजाब पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कांस्टेबल अमनदीप कौर की दो प्रापर्टीयां अटैच की हैं जिन में बठिंडा स्थित दो कोठीयां शामिल हैं, जिन में एक कोठी की कीमत 99 लाख रूपए बनती है और दूसरी की कीमत लगभग 19-20 लाख रूपए है। जानकारी अनुसार इसके साथ ही एक रोलैक्स की हैंडवाच जिस की कीमत लगभग एक लाख रूपए बताई जा रही है, दो आईफोन, जिन की कीमत 50-60 हजार रूपए बनती है।
यह भी देखें : https://bharatdes.com/chief-minister-mann-and-arvind-kejriwal-inaugurated-the-simple-registry-system/
More Stories
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ट्राइडेंट ग्रुप के चेयरमैन राजिंदर गुप्ता से मिले
मजीठिया मामले में हाईकोर्ट से बड़ी खबर, कोर्ट ने नहीं दी कोई राहत
पंजाबवासियों के लिए खतरे की घंटी! कांगड़ा के पोंग डैम के खोले गए फ्लड गेट