October 6, 2025

शाह का बिहार में 160 सीटें जीतने का दावा ‘वोट चोरी’ का संकेत: जयराम रमेश

शाह का बिहार में 160 सीटें जीतने का दावा...

नई दिल्ली, 29 सितम्बर : कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर बिहार में ‘वोट चोरी’ का खुला संकेत देने का आरोप लगाया। यह आरोप शाह के उस बयान के बाद आया है जिसमें उन्होंने दावा किया था कि एनडीए 243 सदस्यीय विधानसभा में 160 से ज़्यादा सीटें जीतेगा।

‘X’ पर कटाक्ष करते हुए रमेश ने कहा कि जहाँ शिक्षा जगत में “VC” का मतलब कुलपति, स्टार्टअप्स में वेंचर कैपिटल और सेना में वीर चक्र होता है, वहीं भाजपा ने एक नया ‘VC’ गढ़ लिया है जिसका मतलब है “वोट चोरी”। उन्होंने आगे कहा कि अमित शाह ने एनडीए के आँकड़े घोषित करके बिहार में अपना लक्ष्य पहले ही स्पष्ट कर दिया है। रमेश ने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ दल बिहार के नतीजों को प्रभावित करने के लिए न केवल ‘वोट चोरी (VC)’, बल्कि ‘वोट रेवड़ी (VR)’ का भी सहारा ले रहा है।

बिहार की जनता इन षड्यंत्रों को परास्त करेगी

उन्होंने कहा, “बिहार की सबसे जागरूक राजनीतिक जनता इन षड्यंत्रों को परास्त करेगी। बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी और इस भूकंप के पहले झटके नई दिल्ली में महसूस किए जाएंगे।”

गौरतलब है कि शनिवार को अररिया में एक मंडल कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए, शाह ने बिहार में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) गठबंधन पर निशाना साधा और ऐलान किया कि आगामी चुनाव राज्य से ‘घुसपैठियों’ को बाहर निकालने पर केंद्रित हैं। उन्होंने मतदाताओं से 243 विधानसभा सीटों में से 160 से ज़्यादा सीटों पर जीत सुनिश्चित करने की अपील की और भरोसा दिलाया कि भाजपा घुसपैठियों को बिहार की पावन धरती पर टिकने नहीं देगी।

यह भी देखें : ‘खाना भी मिलना मुश्किल’, कर्फ्यू के बाद लद्दाख में हालात बिगड़े