श्रीनगर, 25 मई : अमरनाथ यात्रा 3 जुलाई से आरंभ होने जा रही है, जिसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद इस वर्ष की यात्रा इतिहास में सबसे कड़ी सुरक्षा के बीच सम्पन्न होने जा रही है, इस बार सुरक्षा का स्तर पहले से कहीं अधिक बढ़ा दिया गया है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, 2024 में कुल 40,000 जवान तैनात किए गए थे, जबकि इस बार यात्रा के दोनों मार्गों पर 35,000 जवानों की तैनाती की जाएगी। इसके अतिरिक्त, जम्मू से लेकर पवित्र गुफा तक सुरक्षा के लिए 1 लाख जवानों की व्यवस्था की गई है, जिसमें जम्मू-कश्मीर पुलिस, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी), सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) और सेना शामिल हैं।
सादे कपड़ों में सैनिक, बंकर भी होंगे
तीर्थयात्रा मार्ग पर तैनात अधिकांश सैनिक सादे कपड़ों में होंगे। इस बार सडक़ों पर त्वरित प्रतिक्रिया दल (क्यूआरटी) भी तैनात रहेंगे। दोनों मार्गों पर बंकर भी बनाए जा रहे हैं। जम्मू से पवित्र गुफा तक दो तीर्थ मार्ग हैं। पहला- 14 किमी लंबा बालटाल मार्ग, जो बेस कैंप से गुफा तक 14 किमी लंबा है।
दूसरा – पहलगाम मार्ग जो बेसकैंप से गुफा तक 46 किमी लंबा है। दोनों मार्गों पर 4,000 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इन्हें 6 नियंत्रण कक्षों से जोड़ा जाएगा। इस बीच, अब तक 4 लाख श्रद्धालुओं ने पंजीकरण कराया है।
यह भी देखें : https://bharatdes.com/monsoon-reached-kerala-before-time-when-will-it-knock-in-delhi/
More Stories
9 जुलाई को 25 करोड़ कर्मचारी हड़ताल पर, बैंक, डाकघर, शेयर बाजार सब बंद
उद्योगपति गोपाल खेमका की हत्या का मुख्य संदिग्ध पुलिस मुठभेड़ में ढेर
यौन उत्पीड़न मामले में फंसे आरसीबी क्रिकेटर यश दयाल, मामला दर्ज