July 16, 2025

तेज रफ्तार कार चालक ने तीन साल के बच्चे को कुचल दिया

तेज रफ्तार कार चालक ने ...

जालंधर 22 अप्रैल :  जालंधर के किशनपुरा से सटे बलदेव नगर इलाके में सोमवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। यहां एक तेज रफ्तार कार चालक ने तीन साल के बच्चे को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। दुर्घटना के बाद कार चला रहा व्यक्ति घटनास्थल से फरार हो गया। आरोपी की कार इलाके में खड़ी थी। सी. टी. भी. इसे कैमरे में कैद कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि परिजनों को बच्चे का मुंडन कराने के लिए महामाई के दरबार में जाना था और घर पर तैयारियां चल रही थीं। परिवार ने ख़ुशी-ख़ुशी एक बेटे का स्वागत किया था।

इस दुर्घटना से खुशियां एक पल में मातम में बदल गईं। उक्त बच्चे का जन्म परिवार में 7 वर्ष बाद हुआ। मृतक बच्चे की पहचान त्रिपुर पुत्र वीरेंद्र लकी के रूप में हुई है। बालक त्रिपुर की मौत से परिवार गहरे सदमे में है तथा परिवार के सदस्य शोक में हैं। परिवार ने बताया कि सात साल बाद भगवान ने उन्हें एक बच्चे का उपहार दिया है और वे बच्चे का खतना कराने की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि बच्चे को अभी-अभी तैयार किया गया है।

फरार चालक की गिरफ्तारी की मांग

रामा मंडी थाने के ए. एस.आई. बलकरण सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर बच्चे के शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। परिवार सहित बड़ी संख्या में लोग वहां एकत्र हो गए और फरार चालक की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। पुलिस मामला दर्ज करने के लिए परिवार और लोगों के बयान ले रही है।