कपूरथला, 28 मार्च : पंजाब सरकार के निर्देशानुसार चल रही नशा विरोधी मुहिम के तहत चल रही चेकिंग के मद्देनजर जिला ड्रग इंस्पेक्टर अनुपमा कालिया ने सिटी थाना पुलिस की टीम के साथ कपूरथला के अमृतसर रोड पर स्थित पब्लिक मेडिकल हॉल पर छापा मारा और गहन जांच की। जहां सेल खरीद रिकॉर्ड की जांच करने पर प्रीगैबलिन साल्ट युक्त 6 प्रकार की फॉर्मुलेशन दवाएं बरामद हुईं।
दुकान मालिक इसका रिकार्ड दिखाने में असफल रहा। मैडम कालिया ने बताया कि वीरवार को उन्होंने थाना सिटी कपूरथला के पुलिस अधिकारियों के साथ अमृतसर रोड केपीटी स्थित मेडिकल स्टोर मैसर्स पब्लिक मेडिकल हॉल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान लगभग 1.5 लाख रुपए कीमत की प्रीगाबेलिन साल्ट युक्त 6 प्रकार की दवाइयां बरामद की गईं। औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम, 1940 के अंतर्गत बिक्री/खरीद रिकॉर्ड प्रस्तुत न करने के कारण 2300/- रुपये जब्त किए गए।
धारा 223 के तहत एफआईआर दर्ज
उन्होंने यह भी बताया कि मेडिकल हॉल के खिलाफ आगे की आवश्यक कार्रवाई के लिए रिपोर्ट लाइसेंसिंग अथॉरिटी जालंधर को भेज दी गई है। इसके साथ ही प्रीगाबेलिन साल्ट फार्मूला की बिक्री/खरीद पर प्रतिबंध के संबंध में डीसी कपूरथला के आदेशों का उल्लंघन करने के आरोप में मेडिकल हॉल के मालिक के खिलाफ सिटी पुलिस स्टेशन द्वारा बीएनएस की धारा 223 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।
उक्त नेता ने बताया कि उन्होंने उक्त मेडिकल हॉल कुछ समय पहले ही खरीदा था। ड्रग विभाग की टीम को जांच के दौरान कुछ पुरानी दवाएं मिलीं। जिसके बारे में उन्हें पता नहीं था।
More Stories
पंजाबवासियों के लिए खतरे की घंटी! कांगड़ा के पोंग डैम के खोले गए फ्लड गेट
बेअदबीयों पर सख्त सजा के लिए सरकार विधानसभा का विशेष सत्र बुलाएगी
मुक्तसर में 10 साल की बच्ची से बलात्कार के बाद हत्या, शर्मसार इंसानीयत