बटाला , 31 मार्च: बटाला के निकट गांव मिर्जाजां के सरकारी स्कूल से पेपर देकर कार में घर लौट रहे दो छात्रों की सड़क हादसे में मौत होने का मामला सामने आया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए किला लाल सिंह थाने के एस.पी. एच. ओह. प्रभजोत सिंह ने बताया कि मृतक छात्रों की पहचान चनबीर सिंह और गोपी के रूप में हुई है।
इस तरह घटी दुर्घटना
उन्होंने बताया कि उक्त छात्र गांव भुल्लर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में दसवीं कक्षा में पढ़ता था, जब वह गांव मिर्जाजां के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में स्थित बोर्ड परीक्षा केंद्र में कंप्यूटर का पेपर देकर अपनी कार में घर लौट रहा था तो अचानक उसकी कार का संतुलन बिगड़ गया। तेज गति के कारण कार मिर्जाजान गांव स्थित एक फैक्ट्री की दीवार से टकरा गई।
उन्होंने बताया कि इस दुखद दुर्घटना में उक्त छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।
More Stories
पंजाबवासियों के लिए खतरे की घंटी! कांगड़ा के पोंग डैम के खोले गए फ्लड गेट
बेअदबीयों पर सख्त सजा के लिए सरकार विधानसभा का विशेष सत्र बुलाएगी
मुक्तसर में 10 साल की बच्ची से बलात्कार के बाद हत्या, शर्मसार इंसानीयत