पटियाला : सेना के कर्नल और उनके बेटे से पुलिस कर्मचारियों द्वारा मारपीट का मामला तब और तूल पकड़ता दिखा जब, एक वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगी। इस मामले में कर्नल पुष्पिंदर सिंह बाथ की पत्नी जसविंदर कौर बाथ ने पुलिस अधिकारियों की क्लास लगा दी है।
वायरल हुई वीडियो में दिखाई दे रहा है कि सेना के कर्नल की पत्नी से आरोपी पुलिस कर्मचारी माफी मांगते दिखाई दे रहे हैं, जिस पर करनल की पत्नी का गुस्सा भडक़ गया और उन्होंने पुलिस वालों को हडक़ाते हए कहा कि तुम मेरे पति और पुत्र से थप्पड़ खाने के लिए तैयार हो?
पुलिसने शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया
उन्होंने इस घटना को लेकर कहा है कि हम तब तक लड़ेंगे जब तक हमें इंसाफ नहीं मिल जाता है। उनके पति और बेटे की बेरहमी से पिटाई के बाद भी पुलिस ने उनकी शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया था। यही वजह थी कि एफआईआर दर्ज करने में देरी हुई।
साथ ही पुलिस ने इस मामले को कमरजोर करने की हर संभव कोशिश भी की। उन्होंने कहा कि मैं तो उन अफसरों को साफ तौर पर कह देना चाहती हूं कि जैसी उनकी हरकत हैं, उसे लेकर वो थप्पड़ खाएंगे।
सुलाह करवाने वाले मेजर ने क्यों कहा दुख हुआ
पुलिस मुलाजिमों की माफी मांगने वाली वीडियो वायरल होने के बाद सुलह करवाने की कोशिश करने वाले मेजर अमरदीप सिंह ने कहा कि मुझे बहुत दुख है कि यह वीडियो वायरल कर दी गई। उन्होंने कहा कि करनल परिवार से मेरे काफी नजदीकी रिश्ते हैं और जसविंदर कौर बाथ मेरी मुंह बोली बहन है।
मैं चाहता था कि सेना और पुलिस आपस में न उलझें, दोनो देश की बहुत ही सम्मानित संस्थाएं हैं। इसलिए यह सुलह हो जानी चाहिए और मामला खत्म हो।
यह भी देखें : https://bharatdes.com/agriculture-minister-returned-empty-handed-after-boycott-by-farmers-organizations/
More Stories
मैराथन धावक फौजा सिंह को फॉर्च्यूनर ने टक्कर मारी, चालक गिरफ्तार
अमेरिका की बजाय दूसरे देशों में भेजकर 38,24,041 रुपये की धोखाधड़ी
पंजाब विधानसभा की दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू, महत्वपूर्ण विधेयक पेश किए जाएंगे