अमृतसर, 13 अप्रैल : पंजाब पुलिस अब ड्रग तस्करी के आरोप में गिरफ्तार सीनियर हेड कांस्टेबल अमनदीप कौर के मामले की जांच नहीं कर सकेगी। यह जांच अब नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) द्वारा की जाएगी। पता चला है कि बर्खास्त की जा चुकी बेहद चतुर अमनदीप कौर को बचाने के लिए पुलिस विभाग के कुछ वरिष्ठ अधिकारी पर्दे के पीछे से योजना बना रहे थे।
जब केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों को इसकी जानकारी मिली तो पूरे मामले की सूचना केंद्रीय गृह मंत्रालय को दी गई। गृह मंत्रालय ने तुरंत हस्तक्षेप करते हुए एनसीबी अधिकारियों को मामले की जांच करने की हरी झंडी दे दी। खुफिया एजेंसी के एक अधिकारी ने बताया कि एनसीबी ने फाइल स्थानांतरित करने के लिए 8 अप्रैल को राज्य सरकार को पत्र लिखा था, जिसे मंजूरी मिल गई है। यह फाइल अगले एक-दो दिन में एनसीबी (अमृतसर) जोन में पहुंचने वाली है। इसके बाद एनसीबी ड्रग तस्करी के आरोप में बर्खास्त हेड कांस्टेबल अमनदीप कौर को भी पूछताछ के लिए प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार करेगी।
यह भी देखें : https://bharatdes.com/the-road-will-not-be-easy-for-sukhbir-badal-who-has-been-elected-as-the-head-of-shiromani-akali-dal/
More Stories
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ट्राइडेंट ग्रुप के चेयरमैन राजिंदर गुप्ता से मिले
मजीठिया मामले में हाईकोर्ट से बड़ी खबर, कोर्ट ने नहीं दी कोई राहत
पंजाबवासियों के लिए खतरे की घंटी! कांगड़ा के पोंग डैम के खोले गए फ्लड गेट