श्री मुक्तसर साहिब: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 10वीं कक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं, जिसमें श्री मुक्तसर साहिब जिले के आठ विद्यार्थियों ने मेरिट सूची में जगह बनाई है। बड़ी बात यह है कि मेरिट के आधार पर स्थान पाने वाली सभी लड़कियां हैं। इस जिले को राज्य स्तर पर 17वां स्थान मिला है। बाबा फरीद स्कूल छतियाना की छात्रा रतिंदरदीप कौर ने जिले में टॉप किया है। छात्रा रतिंदरदीप कौर राष्ट्रीय स्तर की नेटबॉल खिलाड़ी हैं।
निर्मल सिंह की बेटी रतिंदरदीप ने 100 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। इसके अलावा दशमेश पब्लिक गल्र्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल बादल की छात्रा शमदिशा पुत्री राजीव कुमार ने 650 में से 635 अंक लेकर 97.69 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान प्राप्त किया। तीसरे स्थान पर डीएवी वैश्य सीनियर सेकेंडरी स्कूल गिद्दड़बाहा की छात्रा अदिति भारद्वाज पुत्री विकास कुमार शर्मा रही, जिसने 650 में से 635 अंक लेकर 97.69 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।
रतिंदरदीप कौर डॉक्टर बनना चाहती हैं । छात्रा रतिंदरदीप कौर देर रात तक पढ़ाई करती थी। उसने दिन-रात कड़ी मेहनत की है। रतिंदरदीप कौर ने बताया कि वह सोशल मीडिया से दूर रहकर इस मुकाम तक पहुंची हैं। वह डॉक्टर बनकर देश की सेवा करना चाहती है। छात्रा रतिंदरदीप कौर राष्ट्रीय स्तर की नेटबॉल खिलाड़ी हैं। इसमें अभिभावकों और स्कूल स्टाफ का भरपूर सहयोग मिला। दृढ़ निश्चय के साथ उन्होंने कड़ी मेहनत की। उसका सपना इंजीनियर बनना है। पिता विकास कुमार दुकानदार हैं और माता आरती शर्मा प्राइवेट शिक्षिका हैं।
More Stories
मैराथन धावक फौजा सिंह को फॉर्च्यूनर ने टक्कर मारी, चालक गिरफ्तार
अमेरिका की बजाय दूसरे देशों में भेजकर 38,24,041 रुपये की धोखाधड़ी
पंजाब विधानसभा की दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू, महत्वपूर्ण विधेयक पेश किए जाएंगे