July 8, 2025

सस्ती लोकप्रियता के लिए ‘धर्म का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए : रश्मि देसाई

सस्ती लोकप्रियता के लिए ‘धर्म...

नई दिल्ली, 21 अप्रैल : टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई ‘जाट’ एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला द्वारा उत्तराखंड में मंदिर वाले ब्यान पर काफी नाराज हैं। बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट्स ने उर्वशी को सबक सिखाने का कोई मौका नहीं छोड़ा। उन्होंने कहा कि जिस तरह से उर्वशी ने विवादित बयान देकर मंदिर का अपमान किया, उससे उर्वशी की सस्ती लोकप्रियता हासिल करने की इच्छा स्पष्ट होती है और कुछ नहीं।

इंस्टार पर दिया करारा जवाब

रश्मि ने इंस्टा स्टोरी पर लिखा, यह बहुत दुखद है कि लोग ऐसी बेकार की बकवास के खिलाफ एक्शन भी नहीं लेते हैं। हिंदू धर्म अब भारत में मजाक बन गया है। वैसे, उन्होंने अपने जवाब को दोहराकर राजनीतिक रूप से सही होने की कोशिश की। भारत का प्रतिनिधित्व करना और फिर ऐसी बेकार बातें कहना. यह बहुत दुखद है, धर्म के नाम पर मत खेलो।

पॉडकास्ट में उर्वशी ने कहा था मेरे नाम पर मंदिर है

उर्वशी रौतेला अपने बयानों के कारण सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बन जाती हैं। इससे पहले एक्ट्रेस को ‘डाकू महाराज’ के गाने ‘दबड़ी-दबड़ी’ में उनके स्टेप्स के लिए काफी ट्रोल किया गया था और अब कुछ दिनों पहले उन्होंने उत्तराखंड के एक मंदिर को लेकर ऐसा बयान दिया है, जिसके चलते उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की जा रही है। मंदिर को लेकर दिए गए अपने बयान के बाद जब उर्वशी रौतेला को लगा कि विवाद बढ़ रहा है तो उन्होंने आसानी से इसके लिए मीडिया को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि मीडिया ने उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया है।

यह भी देखें : https://bharatdes.com/priests-of-char-dham-tirth-are-angry-with-urvashi-rautelas-statement-preparing-for-case/