July 8, 2025

उर्वशी रौतेला के बयान से चारधाम तीर्थ के पुजारी नाराज, केस की तैयारी

उर्वशी रौतेला के बयान से...

देहरादून : बद्रीनाथ धाम के पास स्थित उर्वशी मंदिर का नाम उनके नाम पर रखे जाने को लेकर फिल्म अभिनेत्री उर्वशी रौतेला इन दिनों सुर्खियों में हैं। इंटरनेट मीडिया पर उन्होंने बद्रीनाथ में अपना मंदिर होने की बात कही है। उनके बयान से चारधाम तीर्थ के पुरोहित नाराज हैं। उत्तराखंड चार धाम तीर्थ महापंचायत ने उर्वशी को चेतावनी दी है कि अगर उन्होंने इस मामले में माफी नहीं मांगी तो उनके खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा।

ब्यान से पलटी उर्वशी

हालांकि बाद में उर्वशी ने एक बयान जारी कर कहा कि उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया गया है। हाल ही में एक पॉडकास्ट में उर्वशी रौतेला ने बताया कि उत्तराखंड में उनके नाम पर एक मंदिर है, उर्वशी मंदिर। यदि आप बद्रीनाथ मंदिर के दर्शन करने जाएं तो उसके बगल में उर्वशी मंदिर स्थित है। मैं चाहता हूं कि दक्षिण में भी उनके नाम पर एक मंदिर बनाया जाए। उनका यह वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस मामले को लेकर जहां आम लोगों में चर्चा हो रही है, वहीं धर्मावलंबी भी नाराज हैं। उत्तराखंड चारधाम तीरथ महा पंचायत ने भी उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

सस्ती लोकप्रियता के लिए ड्रामा

महापंचायत के प्रवक्ता अनुरुद्ध प्रसाद उन्याल ने बयान जारी कर कहा कि यह बेहद खेदजनक है कि कुछ लोग सस्ती प्रसिद्धि पाने के लिए इस तरह के बयान देते हैं। उन्होंने कहा कि अगर उर्वशी रौतेला माफी नहीं मांगती हैं तो उनके खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा। ऐसा कहा जाता है कि उर्वशी मंदिर बद्रीनाथ के पास स्थित है, जो इस क्षेत्र की अधिष्ठात्री देवी हैं।

यह भी देखें : https://bharatdes.com/why-gippy-grewal-told-karan-johar-you-connected-us-to-our-roots/