फिरोजपुर , 23 अप्रैल: आज शाम फिरोजपुर शहर में दो हथियारबंद हत्यारों ने मैगजीन गेट और मनजीत पैलेस स्ट्रीट पर अंधाधुंध फायरिंग कर दो युवकों की बेरहमी से हत्या कर दी। मृतकों में से एक की पहचान फिरोजपुर शहर के बस्ती भट्टियां वाली निवासी ऋषभ (लगभग 25 वर्ष) के रूप में हुई है, जबकि दूसरे मृतक की पहचान का पता लगाया जा रहा है।
परिजनों के अनुसार मृतक ऋषभ हलवाई का काम करता था और आज वह अपनी खराब हुई एलईडी ठीक करवाने के लिए मैगजीन गेट फिरोजपुर शहर स्थित गगन एंटरप्राइजेज में आया था। बताया जाता है कि जब वह दुकान में खड़ा होकर दुकानदार से बात कर रहा था, तभी दो हमलावर आए और उस पर अंधाधुंध गोलियां चलानी शुरू कर दीं और गोलियां उसके सिर में लगीं और वह गिर पड़ा तथा उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दुकान में खून से लथपथ एक युवक का शव मिला।
फिरोजपुर के लोगों में भय का माहौल
उन्होंने बताया कि हत्यारों को पकड़ने के लिए पुलिस द्वारा पूरे फिरोजपुर को सील कर दिया गया है तथा अलग-अलग टीमें बनाकर फिरोजपुर में नाकाबंदी कर दी गई है। लोगों ने बताया कि हत्या करने के बाद हत्यारे खुलेआम फायरिंग करते हुए बाजार से भाग गए। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है। इस दोहरे हत्याकांड को देखकर फिरोजपुर के लोगों में डर का माहौल है।
More Stories
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ट्राइडेंट ग्रुप के चेयरमैन राजिंदर गुप्ता से मिले
मजीठिया मामले में हाईकोर्ट से बड़ी खबर, कोर्ट ने नहीं दी कोई राहत
पंजाबवासियों के लिए खतरे की घंटी! कांगड़ा के पोंग डैम के खोले गए फ्लड गेट