July 7, 2025

इन 3 फोन्‍स में अब नहीं चलेगा ऐप, क्‍या आप कर रहे इस्‍तेमाल?

इन 3 फोन्‍स में अब नहीं चलेगा ऐप...

नई दिल्ली – WhatsApp चलाने वाले लाखों-करोड़ों यूजर्स के लिए यह खबर काम की हो सकती है। पॉपुलर मैसेजिंग ऐप का सपोर्ट तीन फोन्‍स में 5 मई से खत्‍म होने जा रहा है। रिपोर्टों के अनुसार, मेटा के मालिकाना हक वाला ऐप अब तीन फोन्‍स में नहीं चलेगा। इससे उन यूजर्स को अपनी डिवाइस बदलनी पड़ेगी, जो प्रभावित होंगे। हालांकि अगर आप एंड्रॉयड डिवाइस चला रहे हैं तो चिंता करने की जरूरत नहीं है।

वॉट्सऐप के इस कदम से आईफोन यूजर्स पर असर होगा। डेली मेल की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि अगर आप iOS 15.1 या उससे पुराने वर्जन वाला आईफोन यूज करते हैं और उस पर वॉट्सऐप चलाते हैं तो आपको अपना फोन बदलना पड़ सकता है।

किन फोन्‍स में नहीं चलेगा WhatsApp

डेली मेल की रिपोर्ट कहती है कि iPhone 5s, iPhone 6 और iPhone 6 Plus पर 5 मई के बाद से वॉट्सऐप काम करना बंद कर देगा। ये तीनों आईफोन iOS 15.1 से पुराने ओएस पर काम करते हैं। मेटा ने यह फैसला इसलिए लिया है क्‍योंक‍ि बहुत पुराने स्‍मार्टफोन्‍स में सिक्‍योरिटी अपडेट मिलना बंद हो जाता है। ऐसा होने पर वॉट्सऐप जैसे ऐप्‍स चलाने के लिए जरूरी फंक्‍शन भी इन फोन्‍स में नहीं मिलते।

क्‍या कहना है वॉट्सऐप का

रिपोर्ट के अनुसार, वॉट्सऐप प्रवक्‍ता का कहना है कि कंपनी हर साल यह देखती है कि कौन से सॉफ्टवेयर पुराने हो गए हैं। उनके लिए सपोर्ट को बंद किया जाता है। अब तक वॉट्सऐप उन आईफोन्‍स पर चल रहा था जो iOS 12 या उससे नए ऑपरेटिंग सिस्टम वाले iPhone थे। अब जो डिवाइस iOS 15.1 या उसके बाद आए ओएस पर चलेंगी, उन्‍हें ही वॉट्सऐप का सपोर्ट मिलेगा।