नई दिल्ली : यूं तो आपने कई तरह की आइसक्रीम खाई होंगी, लेकिन आज हम आप को बताने जा रहे हैं एक एसी आइसक्रीम के बारे में जिस की कीमत जान कर आप को उसे खाने का ख्याल भी शायद न आए। जी हां इन दिनों सोशल मीडिया पर सोने की परत चढ़ी आइसक्रीम की खूब चर्चा हो रही है। इसका आविष्कार हैदराबाद के ‘ह्यूबर एंड हाल्ली’ नामक रेस्तरां ने किया है, जिसे इंटरनेट पर लोग ‘अंबानी आइसक्रीम’ कह रहे हैं। दरअसल, इस आइसक्रीम की कीमत इतनी ज्यादा है कि इसे सुनते ही कई लोगों के पसीने छूट गए।
अब तक की सबसे महंगी आसक्रीम
एक फूड व्लॉगर ने इंस्टाग्राम पर इसका वीडियो शेयर किया और इसे ‘सबसे महंगी आइसक्रीम’ घोषित किया। फूडी दक्षी ने आइसक्रीम का एक वीडियो शेयर कर अपने फॉलोअर्स से पूछा, ‘तो बताओ आप मुझे ये मिठाई कब खिलाओगे?’ इसके साथ ही वीडियो पर लिखा है, भारत की सबसे महंगी आइसक्रीम, बताओ कब खिलाओगे? इसकी कीमत 1200 रुपये है।
वायरल वीडियो में रेस्तरां के कर्मचारियों को चॉकलेट के टुकड़े, लिक्विड चॉकलेट, बादाम और एक चॉकलेट आइसक्रीम स्कूप को आइसक्रीम कोन में डालते देखा जा सकता है। फिर वह मिठाई पर क्रीम की एक मोटी परत लगाता है और फिर उसे सोने के वर्क से सजाता है। इसके बाद इसे अन्य स्वादिष्ट चीजों से सजाया जाता है और सुनहरी प्लेट में परोसा जाता है।
यह भी देखें : https://bharatdes.com/if-you-are-fond-of-keeping-dogs-then-this-news-is-for-you/
More Stories
नाटो चीफ की धमकी पर भारत का कड़ा जवाब, अमेरिका ने भी दी थी धमकी
पश्चिमी पंजाब में बारिश का कहर, 22 दिनों में 70 बच्चों समेत 180 की मौत
फेसबुक से ऊब चुके हैं तो जानें कैसे करें अपना अकाउंट डीएक्टिवेट या डिलीट